चाय, कॉफी और कोल्ड ड्रिंक्स को लेकर पुरुष कभी न करें यह गलती, वरना जिंदगीभर के लिए मिलेगा दर्द
हाइलाइट्स
शुगरी ड्रिंक्स का सेवन करने से कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
चाय और कॉफी में भी शुगर का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए.
Soda Increase Risk Of Baldness In Men: आज के जमाने में बड़ी तादाद में लोग कम उम्र में ही गंजेपन का शिकार हो रहे हैं. कई लोग तो पूरी तरह गंजे हो जाते हैं और उनके सिर पर हेयर ट्रांसप्लांट करना भी पॉसिबल नहीं होता. कम उम्र में गंजेपन की समस्या किसी टेंशन से कम नहीं होती और लोगों को यह बात बार-बार परेशान करती रहती है. अगर आपसे कहा जाए कि गंजापन आपकी गलत आदतों की वजह से आ रहा है तो क्या आप यकीन कर पाएंगे? जी हां, आपने सही सुना. बड़ी तादाद में लोग अपनी गलतियों की वजह से गंजे हो रहे हैं. एक हालिया स्टडी में गंजेपन को लेकर चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. इन्हें जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक सकती है.
नई रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में की गई एक हालिया रिसर्च में पता चला है कि हर दिन एक गिलास सोडा, कोल्ड ड्रिंक, स्पोर्ट्स ड्रिंक और अन्य मीठे ड्रिंक्स का सेवन करने से पुरुषों में गंजेपन का खतरा अन्य लोगों की तुलना में 57% तक बढ़ जाता है. हैरानी वाली बात यह है कि सिर्फ कोल्ड ड्रिंक्स ही नहीं, बल्कि मीठी चाय और कॉफी पीने से भी आप गंजे हो सकते हैं. आमतौर पर करीब 50% पुरुष 50 साल की उम्र के बाद गंजे होना शुरू होते हैं, जबकि 25% लोग 21 साल की उम्र से पहले ही गंजे होना शुरू हो जाते हैं. ऐसे लोगों के बेहद कम उम्र में ही बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें- सर्दियों में बिना हीटर के हो जाएंगे पसीना-पसीना, सुबह उठकर कर लें ये 5 काम
शुगरी ड्रिंक से बनाएं दूरी, बचे रहेंगे बाल
यह रिसर्च चीन की राजधानी बीजिंग स्थित शिंघुआ यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने की है. इस रिसर्च में एक हजार से ज्यादा पुरुषों को शामिल किया गया था और उनके खान-पान का डाटा इकट्ठा करने के बाद डाटा का एनालिसिस किया गया. इसके बाद शोधकर्ताओं ने यह चौंकाने वाली बातें बताई हैं. शोध करने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि कम उम्र में होने वाले गंजेपन से बचने के लिए लोगों को मीठी ड्रिंक्स के सेवन से बचना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि इस गंजेपन को दवाओं की मदद से रोका जा सकता है. सही समय पर इलाज करवाने से आप जिंदगीभर के लिए गंजे होने से बच सकते हैं.
करीब 63% वयस्कों को शुगरी ड्रिंक्स की आदत
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) के मुताबिक 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के करीब 63 फ़ीसदी लोग रोज कम से कम एक शुगरी ड्रिंक पीते हैं. इससे न सिर्फ गंजेपन, बल्कि डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर समेत कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. सभी को अपनी डाइट में शुगर की मात्रा को कंट्रोल करना चाहिए, ताकि बीमारियों से बचा जा सके.
यह भी पढ़ें- शराब पीने से खराब हो जाता है दिमाग? जाम छलकाने से पहले पढ़ लें यह खबर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : January 10, 2023, 13:49 IST