राजस्थान: पेपर लीक माफिया के अधिगम कोचिंग सेंटर पर चला बुलडोजर, JDA ने ध्वस्त किया अवैध हिस्सा
हाइलाइट्स
जयपुर में गुर्जर की थड़ी पर है यह कोचिंग सेंटर
जेडीए ने हाल ही में इस मामले में नोटिस थमाया था
पेपर लीक माफिया सुरेश ढाका और भूपेन्द्र सारण अभी फरार हैं
रोशन शर्मा.
जयपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले आरोपियों के खिलाफ गहलोत सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है. इसके तहत आज पेपर लीक गिरोह के सरगना की राजधानी जयपुर स्थित अधिगम कोचिंग संस्थान के अवैध हिस्से को ढहाने के लिए सरकार ने बुलडोजर चला दिया है. सुबह-सुबह हुई इस कार्रवाई को देखने के लिए वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए. इस मामले को लेकर जयपुर विकास प्राधिकरण ने हाल ही में कोचिंग संचालक और बिल्डिंग मालिक को नोटिस थमाया था.
आरपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का सामान्य ज्ञान विषय का पेपर लीक करने के मास्टर माइंड सुरेश ढाका और भूपेन्द्र सारण अभी फरार है. सुरेश ढाका जयपुर में अधिगम के नाम से कोचिंग संचालित करता है. यह कोचिंग संस्थान शहर में जेडीए के जोन नंबर पांच में गुर्जर की थड़ी इलाके में गोपालपुरा बाइपास पर है. पेपर लीक केस के बाद जेडीए ने कोचिंग संस्थान की बिल्डिंग की वस्तुस्थिति का पता लगाया. इसमें पाया गया है कि यह बिल्डिंग कॉर्नर के दो प्लाट्स को मिलाकर बनाई गई है. इसके लिए सरकारी जमीन का भी कुछ हिस्सा कब्जा किया हुआ है.
आपके शहर से (जयपुर)
जीरो सेटबेक्स पर इस इमारत को खड़ा किया गया था
तीन दिन पहले इस नाप-जोख में सामने आया था कि आवासीय भूखंडों पर जीरो सेटबेक्स पर इस इमारत को खड़ा किया गया है. इस पर जेडीए ने धारा-32 और 72 एक्ट के तहत बिल्डिंग मालिक अनिल अग्रवाल, भूपेन्द्र सारण, सुरेश ढाका और धर्मेंद्र चौधरी सहित चार कोचिंग संचालकों को नोटिस थमाया था. उसके बाद सोमवार को सुबह जेडीए प्रवर्तन दस्ता वहां बुलडोजर लेकर पहुंच गया. वहां जेडीए अधिकारियों की निगरानी में अधिगम कोचिंग संस्थान के अवैध हिस्से पर बुलेडोजर चला दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 09, 2023, 10:48 IST