Sarkari Naukri 2023: NIT में बिना परीक्षा इन पदों पर नौकरी पाने का गोल्डन चांस, जल्द करें आवेदन, होगी अच्छी सैलरी
NIT Recruitment 2023: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) वारंगल ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर के 100 रिक्त पदों (NIT Recruitment 2023) पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों (NIT Recruitment 2023) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे NIT की आधिकारिक वेबसाइट nitw.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन प्रकिया शुरू हो चुकी है और आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी, 2023 है.
NIT में जो भी उम्मीदवार इन पदों (NIT Recruitment 2023) पर नौकरी (Sarkari Naukri) पाना चाहते हैं, वे सीधे इस लिंक https://www.nitw.ac.in/ के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा इन पदों (NIT Recruitment 2023) से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन इस लिंक NIT Recruitment 2023 Notification PDF के जरिए चेक कर सकते हैं. इस भर्ती (NIT Recruitment 2023) प्रक्रिया के तहत NIT 100 पदों पर बहाली करेगा.
NIT Recruitment 2023 के लिए महत्वपूर्ण तिथि
उम्मीदवारों के लिए इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी है.
NIT Recruitment 2023 के लिए रिक्ति विवरण
यह भर्ती अभियान 100 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनमें से 12 रिक्तियां प्रोफेसरों के लिए हैं, 52 रिक्तियां एसोसिएट प्रोफेसरों के लिए हैं, 13 रिक्तियां सहायक प्रोफेसर ग्रेड I (एजीपी 8000) के लिए हैं, 11 रिक्तियां सहायक प्रोफेसर ग्रेड II (एजीपी 7000) के लिए हैं और 10 रिक्तियां सहायक प्रोफेसर ग्रेड II (एजीपी 6000) के लिए हैं.
NIT Recruitment 2023 के लिए योग्यता मानदंड
इन पदों के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
NIT Recruitment 2023 के लिए आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये का आवेदन प्रसंस्करण शुल्क और एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी के लिए 500 रुपये है.
ये भी पढ़ें…
आज NIFT 2023 के लिए आवेदन करने की है आखिरी डेट, इस Direct Link से करें अप्लाई
जेईई मेन योग्यता मानदंड में रिलैक्सेशन मिलेगा या नहीं! जानिए क्या बोले शिक्षा मंत्री
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Central Govt Jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, Permanent jobs, Recruitment
FIRST PUBLISHED : January 08, 2023, 12:22 IST