2023 में आपके पैसों की बचत कराएंगे ये स्मार्ट गैजेट और होम एप्लाइंसेस
आसमान छूती मंहगाई ने आम आदमी के घर का पूरा बजट ही बिगाड़ दिया है। यूटिलिटी बिल से लेकर खाने-पीने की हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं। महंगाई के इस दौर में आपको उन सभी जगहों पर पैसों की बचत करनी चाहिए, जहां आप कर सकते हैं। इसके लिए आप आउटडेटिड और ऊर्जा की ज्यादा खपत करने वाले गैजेट और होम एप्लाइंसेस को भी बदल सकते हैं। आइए आज आपको पांच ऐसे गैजेट और होम एप्लाइंसेस के बारे में बताते हैं जो आपके घर के बजट को बैलेंस करने में मददगार साबित हो सकते हैं।
एयर फ्रायर्स
इन दिनों बाजार में एयर फ्रायर्स की मांग काफी ज्यादा हो गई है। हर तरह के साइज और शेप में आने वाला ये होम एप्लाइंसेस साफ-सुथरा कुकिंग एक्सपीरिएंस देने के साथ गंध को दूर रखता है। इसमें एयर फ्राई, रोस्ट, बेक और रीहीट जैसे फंक्शन दिए गए हैं। पारंपरिक ओवन की तुलना में एयर फ्रायर्स के इस्तेमाल में कम खर्चा आता है।
स्मार्ट थर्मोस्टेट
कई स्टडीज में इस बात के साक्ष्य मिले हैं कि एक स्मार्ट थर्मोस्टेट सालभर में यूजर के हीटिंग बिल्स को औसतन 22 प्रतिशत तक कम कर सकता है। यह न सिर्फ आकर्षक डिजाइन्स में आते हैं, बल्कि इन्हें इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। स्मार्ट थर्मोस्टेट सेंट्रल हीटिंग को कंट्रोल करके इलेक्ट्रिसिटी बिल में कटौती करता है। यह एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और होमकिट के साथ भी काम करते हैं।
डीह्यूमिडिफायर
कुछ लोग डीह्यूमिडिफायर को लग्जरी आइटम मानकर इसे खरीदने से बचते हैं। वास्तव में यह दीवारों पर दाग-धब्बे को रोकने में मददगार होता है। इससे दीवारों पर घुन, दीमक, फंगस और बैक्टीरिया जैसी समस्या से छुटकारा मिलता है। यह न सिर्फ आपके घर की दीवारों के लिए बेहतर होता है, बल्कि सेहत के लिहाज से भी फायदेमंद है। खासतौर से घर जिन कोनों में वेंटीलेशन की समस्या होती है, वहां इसका होना बहुत जरूरी है।
स्मार्ट लॉक
क्या आपने कभी सोचा है कि एक स्मार्ट लॉक भी बढ़ते खर्चों से आपको राहत दिला सकता है। अक्सर घर से बाहर जाते वक्त लोग अपने घर को लॉक करना भूल जाते हैं। नतीजन उन्हें डीजल-पेट्रोल फूंककर घर वापस लौटना पड़ता है और दरवाजों को लॉक करना पड़ता है। लेकिन स्मार्ट लॉक को आप फोन पर ऐप की मदद से ऑपरेट कर सकते हैं और घर से दूर रहते हुए भी इन्हें लॉक कर सकते हैं।