हमीरपुर डबल मर्डरः 35 साल पुराना विवाद, 12 बोर बंदूक से 4-5 राउंड फायरिंग, घटना से 1 दिन पहले क्या हुआ, जानें पूरी कहानी
हाइलाइट्स
आरोपी चंचल सिंह ने परिवार पर चार से पांच राउंड फायरिंग की थी.
आईपीसी की धारा 302, 307 और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज.
हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के सुजानपुर थाना (Sujanpur Police Station) के तहत बीड़ बगेहड़ा गांव में हुए गोलीकांड (Sujanpur Firing Case) में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस छानबीन में मौके पर 4 से 5 राउंड फायरिंग के सुबूत बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस घटना से पूर्व गुरुवार को दोनों परिवार सुजानपुर एसडीएम कार्यालय में पहुंचे थे. विवाद को लेकर यहां पर एसडीएम के समक्ष शिकायत की गई है. एसडीएम कार्यालय (SDM Office) से लौटने के बाद दूसरे दिन आरोपी ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया. इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 307 और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है.
पुलिस को दिए बयान में मृतक करण के पिता अजीत सिंह ने कहा है कि आरोपी चंचल सिंह ने उनके परिवार पर चार से पांच राउंड फायरिंग की थी. अजीत सिंह ने कहा है कि पत्नी खेत में काम कर रही थी और इस दौरान आरोपी चंचल सिंह ने उस पर फायर कर दिया, जिससे पत्नी के बाजू और पीठ के हिस्से पर गोली के छर्रे लगे. गोली की आवाज सुनकर अजीत सिंह का बेटा करण कटोच घर से बाहर निकल कर खेत में पहुंचा तो आरोपी ने 12 बोर की अपने बंदूक से एक और गोली चला दी. यह गोली सीधे करण कटोच के छाती में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस बीच परिवार के अन्य सदस्य भी खेत में पहुंचे और आरोपी ने फिर एक बार तीसरा राउंड अजीत सिंह पर दाग दिया. अजीत सिंह को बाजू के ऊपर गोली के कुछ छर्रे लगे, लेकिन वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं पुलिस ने मौके पर छानबीन के बाद 4 से 5 राउंड गोली चलने के सबूत बरामद किए हैं.
एसपी ने कहा कोर्ट में आरोपी को पेश करेंगे
एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि मृतक मां और बेटे के शवों का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में करवाया जा रहा है. आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा. इस घटना से 1 दिन पहले भी दोनों परिवार जमीनी विवाद के निपटारे के लिए एसडीएम कार्यालय में पहुंचे थे.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी चंचल और पीड़ित परिवार आपस में रिश्तेदार और एक दूसरे के पड़ोसी हैं. दोनों जमीन पर अपना हक जताते हैं. शुक्रवार शाम करीब साढ़े 5 बजे दोनों पक्षों में जमीन को लेकर बहस हुई थी. इसके बाद झगड़ा इतना बढ़ गया कि चंचल सिंह ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. करण कटोच अपनी मां विमला देवी व पत्नी-पिता के साथ खेत में काम कर रहे थे और चंचल सिंह मकान की छत पर खड़ा था. विमला को सुजानपुर अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई और करण की पत्नी औऱ पिता का इलाज चल रहा है.
आपके शहर से (हमीरपुर)
वारदात स्थल सील और पुलिस तैनात
गांव में जिस जगह पर शुक्रवार देर शाम गोलीबारी हुई, उस स्थान पर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है. घटनास्थल को पुलिस ने सील कर दिया है. पुलिस की टीम भी एसपी आकृति शर्मा की अगुवाई में देररात छानबीन करती रही. बताया जा रहा कि दोनों परिवारों में पुरानी दुश्मनी थी. रोजाना दोनों परिवार आपस में लड़ते झगड़ते रहते थे. कोर्ट में केस चल रहा था. पंचायत में भी कई बार मामला जा चुका था. गोलीबारी से अपनी पत्नी और अपने पुत्र को खोने वाला अजीत सिंह का परिवार खेती-बाड़ी करके गुजर बसर कर रहा था. 35 साल से यह विवाद चल रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Army, Brutal Murder, Himachal Government, Himachal Police
FIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 14:46 IST