देवेंद्र फडणवीस बोले- राहुल गांधी को दिया जाएगा अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन का निमंत्रण, जानें वजह
भोपाल. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में दर्शन के लिए न्यौता दिया जाएगा. भाजपा के वरिष्ठ नेता का यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) द्वारा राहुल पर हमला करने और एक जनवरी 2024 तक भव्य राम मंदिर बनकर तैयार होने का ऐलान करने के एक दिन बाद आया है.
अमित शाह के बयान से जुड़े सवाल के जवाब में फडणवीस ने भोपाल में संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी को राम मंदिर में दर्शन के लिए बुलाया जाएगा.’’ उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री शाह के गुरुवार को त्रिपुरा के सबरूम में एक रैली को संबोधित करते हुए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,500 किलोमीटर लंबी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था, ‘‘राहुल बाबा, सबरूम से सुनिये, एक जनवरी 2024 तक भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जायेगा.’’
ये भी पढ़ें- अयोध्या राम मंदिर: राम लला के अलावा इन 15 देवी-देवताओं के भी होंगे दर्शन, जानें परकोटे का महत्व
बता दें अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ये बात कही थी, उन्होंने कहा था कि “2019 में राहुल गांधी कहा करते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तिथि नहीं बताएंगे. तो मैं उन्हें बता देता हूं कि 1 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम का गगनचुंबी मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.”
फडणवीस यहां जल-संरक्षण पर राज्यों के मंत्रियों के प्रथम अखिल भारतीय वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने आये हैं.
श्रद्धालुओं के लिए जनवरी 2024 में ही खोल दिया जाएगा मंदिर
मंदिर निर्माण और प्रबंधन के लिए गठित ट्रस्ट ने बताया है कि मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है और यह 2024 में बनकर तैयार हो जाएगा. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है और 2023 के अंत तक मूल गर्भगृह का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है.” उन्होंने कहा, “हमने दिसंबर 2023 में मंदिर के निर्माण की समयसीमा तय की है और जनवरी, 2024 से इसे भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayodhya, Ayodhya ram mandir, Devendra Fadnavis, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 00:12 IST