VIDEO: ऐन वक्त पर पापा ने बचाई अपने बच्चों की जान, 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसे आप देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं या फिर सोचने पर मजबूर हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भावुक हो सकते हैं और अपने पिता के प्रति कृतज्ञ हो जाएंगे. इस वीडियो को करोड़ों लोगों ने देखा है. हम सभी जानते हैं कि पिता अपने बच्चों से बहुत प्रेम करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि वो अपने प्रेम को जाहिर नहीं कर पाते हैं. मगर वो बच्चों की हमेशा चिंता करते हैं.
सोशल मीडिया पर एक मिनट 29 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे एक पिता अपने बच्चों को बचाता है. एक तरह से कई वीडियो को जोड़कर एक वीडियो बनाया गया है. इसमें आप देख सकते हैं कैसे ऐन वक्त पर पिता अपने बच्चों को बचाते हुए नजर आ रहे हैं. अगत थोड़ी सी भी देर हो जाती तो कुछ अनहोनी घटना घट सकती थी. इस वीडियो को देखने के बाद एक संदेश मिलता है कि पिता अपने बच्चों की कैसे रक्षा करते हैं.
Dad reflexes ????
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) January 4, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Viral video
FIRST PUBLISHED : January 06, 2023, 02:36 IST