कर्नाटक से आतंकवादी संगठन ISIS के 2 ऑपरेटर गिरफ्तार, NIA की 6 जगहों पर छापेमारी
बेंगलुरु. कर्नाटक के शिमोगा जिले में आतंकवादी समूह आईएसआईएस की विचारधारा से लोगों को रेडिकलाइज करने के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को 2 लोगों को गिरफ्तार किया. 6 जगहों पर छापेमारी के बाद यह गिरफ्तारी हुई है. इस बाबत एनआईए ने नवंबर 2022 में एक एफआईआर दर्ज की थी. गिरफ्तार किए गए दोनों शख्स रेशान और हुजैर को आईएसआईएस के कार्यकर्ताओं ने बकायदा सोची समझी साजिश के तहत रेडिकलाइज किया था.
आरोपियों को इस बात के लिए उकसाया जा रहा था दुकानें चलानी हैं, तोड़फोड़ करनी है और माहौल बिगाड़ना है. एनआईए के मुताबिक क्रिप्टो के जरिए रेडिकलाइजेशन के वक्त गिरफ्तार किए गए इन दोनों लोगों को पैसा दिया जाता था. छापेमारी में एनआईए को आरोपियों के यहां से डिजिटल डिवाइस और देश विरोधी गतिविधियों के लिटरेचर मिले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 21:31 IST