Players names shortlisted for ICC awards in 9 individual categories voting lines open for fans | ICC अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट हुए खिलाड़ियों के नाम, ऐसे करें अपने पसंदीदा क्रिकेटर को वोट
ICC Awards: पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करने वाले दुनिया के तमाम खिलाड़ियों में से कुछ चुनिंदा क्रिकेटर्स को ICC अवॉर्ड्स 2022 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जा चुका है। कुल नौ इंडिविजुअल कैटेगरीज में चुने गए प्लेयर्स के लिए ICC ने वोटिंग के विंडो खोल दिए हैं। यह ठीक वह वक्त है जब ICC पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर्स को पुरस्कार देकर सम्मानित करेगी और उसका जश्न मनाएगी। पिछले 12 महीनों में वर्ल्ड क्रिकेट ने पूरी दुनिया में कई बेहतरीन प्रदर्शन को देखा। पिछले साल यानी 2012 में हुए बड़े टूर्नामेंटों में आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022, आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अलावा कई शानदार बायलेटरल सीरीज शामिल थी।
आईसीसी अवॉर्ड के लिए वोटिंग लाइन खुले
आईसीसी ने दुनियाभर से कुछ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अपने पुरस्कार के लिए नॉमिनी बनाया है। इन खिलाड़ियों को एक अवॉर्ड पैनल ने चुना है, जिसमें कई बड़े क्रिकेट लेखक और दुनिया के तमाम हिस्सों के आने वाले ब्रॉडकास्टर्स शामिल हैं। अब फैंस भी इन तमाम श्रेणियों में चुने गए अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को वोट कर सकते हैं। आईसीसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर 9 जनवरी 2023 तक ये वोट डाले जा सकते हैं।
आइये आपको बताते हैं कि इन तमाम वर्गों में किन किन खिलाड़ियों को आईसीसी ने पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। साथ ही जानते हैं कि इन खिलाड़ियों ने पिछले 12 महीनों में वर्ल्ड स्टेज पर कैसा प्रदर्शन किया है।
सर गारफील्ड सॉबर्स ट्रॉफी (क्रिकेटर ऑफ द ईयर)
बाबर आजम – 44 मैच में 2598 रन
बेन स्टोक्स – 28 मैच में 1066 रन और 33 विकेट
सिकंदर रजा – 39 मैचों में 1380 रन और 33 विकेट
टिम साउदी – 31 मैचों में 65 विकेट
रैचेल हियोन फ्लिंट ट्रॉफी (वुमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर)
नैट स्काइवर – 33 मैचों में 1346 रन और 22 विकेट
स्मृति मंधाना – 38 मैचों में 1290 रन
एमिलिया कर – 32 मैचों में 1003 रन और 30 विकेट
बेथ मूनी – 25 मैचों में 915 रन
टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
बेन स्टोक्स – 15 मैचों में 870 रन और 26 विकेट
जॉनी बेयरस्टो – 10 मैचों में 1061 रन
उस्मान ख्वाजा 0 11 मैचों में 1080 रन
कगिसो रबाडा – 9 मैचों में 47 विकेट
ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर
बाबर आजम – 9 मैचों में 679 रन
एजम जम्पा – 12 मौचों में 30 विकेट
सिकंदर रजा – 15 मैचों में 645 रन और 8 विकेट
शे होप – 21 मैचों में 709 रन
टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर
सूर्यकुमार यादव – 31 मैचों में 1164 रन
सिकंदर रजा – 24 मैचों में 735 रन और 25 विकेट
सैम करन – 19 मैचों में 25 विकेट और 67 रन
मोहम्मद रिजवान – 25 मैचों में 996 रन, 9 विकेट और 3 स्टंपिंग्स
महिला टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर
स्मृति मंधाना – 23 मैचों में 594 रन
निदा डार – 16 मैचों में 396 रन और 15 विकेट
सोफी डिवाइन – 14 मैचों में 13 विकेट और 389 रन
टाहिला मैक्ग्रा – 16 मैचों में 435 रन और 13 विकेट