दिल्ली: रोहणी में खुले सीवर में गिरे पिता-पुत्र, NHRC ने लिया स्वतः संज्ञान, केजरीवाल सरकार और पुलिस प्रमुख को किया तलब
नई दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने हाल ही में रोहिणी में एक व्यक्ति और उसके बेटे के खुले सीवर में गिरने की खबरों पर दिल्ली सरकार और शहर के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि कथित तौर पर यह घटना इसलिए हुई क्योंकि सीवर का ढक्कन गायब था, संभवत: नशे के आदी लोगों ने इसे चुरा लिया था. बयान में कहा गया है कि एनएचआरसी ने दो दिन पहले दिल्ली में रोहिणी के सेक्टर-31 में एक पिता और पुत्र के खुले सीवर में गिरने की मीडिया की खबरों का स्वत: संज्ञान लिया.
अधिकार पैनल ने कहा कि जहां पिता को बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं लापता आठ वर्षीय बच्चे की तलाश अग्निशमन दल कर रहा थी. बयान में कहा गया है कि आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, जिसमें बचाव अभियान की वर्तमान स्थिति, जांच की स्थिति, पिता का इलाज और पीड़ित परिवार को दिए गए मुआवजे की स्थिति शामिल है. साथ ही बयान में कहा गया है कि आयोग “दुखद घटना के लिए जिम्मेदार दोषी अधिकारियों” के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में भी जानना चाहेगा.
ये भी पढ़ें- Kanjhawala Accident: अंजलि को कार में फंसा देखकर भी आखिर क्यों भाग गई थी? सहेली निधि ने बताई वजह
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
बयान में कहा गया है कि आयोग ने पाया है कि पुलिस और स्थानीय नागरिक अधिकारियों को यह जांचने के लिए अतिरिक्त सावधान और सतर्क रहने की आवश्यकता है कि असामाजिक तत्व क्षेत्र में सीवरों के ढक्कन और ग्रिल चोरी न करें. इसलिए, वह दोनों अधिकारियों से इस मुद्दे को हल करने के लिए उठाए गए या उठाए जाने वाले कदमों के बारे में जानना चाहेगी. एनएचआरसी ने कहा है कि 29 मार्च, 2022 को रोहिणी के सेक्टर-16 में इसी तरह की घटना में सीवर लाइन में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई थी. इसने घटना का स्वत: संज्ञान लिया था और अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi-NCR News, New Delhi news, NHRC
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 00:03 IST