कर्नाटकः आध्यात्मिक गुरु सिद्धेश्वर स्वामी का निधन, 5 बार ठुकराया था पद्मश्री, CM ने ट्वीट कर जताया दुख
विजयपुरा. जननयोगाश्रम के संत सिद्धेश्वर स्वामी (Shri Siddheshwar Swami) का सोमवार को निधन हो गया. अपनी विद्वता और मुखर वक्ता के रूप में प्रसिद्ध 81 वर्षीय संत पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. अपने अनुयायियों में ‘वॉकिंग गॉड’ (जीवित भगवान) के रूप में लोकप्रिय संत के निधन की घोषणा करते हुए विजयपुरा के उपायुक्त विजय महंतेश धनम्मनावा ने बताया कि उन्होंने सोमवार को आश्रम में अंतिम सांस ली.
कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सरकार ने सिद्धश्वर स्वामी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से करने का निर्णय किया है. आधिकारिक बयान के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार मंगलवार शाम पांच बजे के करीब किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है. स्वामीजी पांच साल पहले पद्मश्री अवॉर्ड ठुकराने के बाद चर्चा में आए थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस संबंध में जानकारी दी थी.
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने स्वामीजी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘विजयपुर के ज्ञान योगाश्रम के संत श्री सिद्धेश्वर स्वामीजी के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुख हुआ है. वे अपने प्रवचनों के माध्यम से मानव जाति के उद्धार के लिए प्रयास करते थे. उनकी सेवा उत्कृष्ट और अद्वितीय रही है. स्वामीजी का जाना अपूरणीय क्षति है. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. देशभर में उनके भक्तों को प्रभु इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.’
कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने भी ट्वीट किया. इसके अलावा पूर्व सीएम कुमार स्वामी ने भी ट्वीट कर निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हमारे लिए, चलने वाली रोशनी, चलने वाली जागरूकता, चलने वाला भगवान, ज्ञान योगाश्रम के ज्ञान योगी परमपूज्य श्री सिद्धेश्वर स्वामीजी शिविक्य हैं. वे पूज्यनीय थे और समाज की औषधि थे, उन्होंने हमें अपने उत्तम और सार्थक जीवन का आशीर्वाद दिया. उनका जाना एक बड़ी क्षति है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Basavaraj Bommai, Karnataka
FIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 02:19 IST