Telangana Congress: तेलंगाना कांग्रेस में ‘आंतरिक vs बाहरी’ की लड़ाई हुई तेज, 13 वरिष्ठ नेताओं ने छोड़ी पार्टी
हैदराबाद: देश की सबसे पुरानी पार्टी का पूरा केंद्रीय नेतृत्व राहुल गांधी के साथ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में व्यस्त है, इस बीच कांग्रेस की तेलंगाना ईकाई में फूट पड़ गई है. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 13 सदस्यों ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. कुछ वरिष्ठ नेताओं ने टिप्पणी की थी कि अन्य दलों से कांग्रेस में आए लोगों को प्रमुखता मिली है, जिसके विरोध में इन 13 नेताओं ने पार्टी छोड़ दी. कांग्रेस विधायक डी. अनसूया (सीतक्का) और पूर्व विधायक वी. नरेंद्र रेड्डी भी इस्तीफा देने वालों में शामिल हैं. अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दामोदर राजनरसिंह ने तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के कुछ पूर्व नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने के संबंध में शनिवार को कहा था कि अगर दूसरे दलों से कांग्रेस में आने वालों को पार्टी में तवज्जों दी जाएगी, तो इससे मूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच गलत संदेश जाएगा.
दामोदर राजनरसिंह ने जब यह टिप्पणी की तब कांग्रेस विधायक दल के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क, लोकसभा सदस्य एन. उत्तम कुमार रेड्डी, पूर्व सांसद मधु यशकी गौड़ा और विधायक टी. जयप्रकाश रेड्डी भी उनके साथ मौजूद थे. ये सभी नेता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद ए. रेवंत रेड्डी से नाराज हैं. इस्तीफा देने वाले नेताओं ने आरोप लगाया कि तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी में 50% से अधिक सदस्य ऐसे हैं, जो हाल ही में तेलुगु देशम पार्टी छोड़कर आए हैं. जब पत्रकारों ने पीसीसी चीफ रेड्डी से तेलंगाना कांग्रेस में अंतर्कलह को लेकर सवाल किए, तो उन्होंने कोई प्रत्यक्ष जवाब नहीं दिया. ए. रेवंत रेड्डी ने कहा कि आलाकमान इन सभी मुद्दों पर गौर करेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के के निर्देशानुसार गांव से लेकर राज्य स्तर तक के नेता आगामी 26 जनवरी को तेलंगाना में पदयात्रा निकालकर केसीआर सरकार और केंद्र सरकार की नाकामियों को उजागर करेंगे.
तेलंगाना कांग्रेस के असंतुष्टों ने अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखी चिट्ठी
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी से इस्तीफा देने के बाद 13 सदस्यों ने मल्लिकार्जुन खड़गे तक एक सामूहिक पत्र के जरिए अपना संदेश पहुंचाया है. पत्र में कहा गया है कि पिछले 6 साल से कांग्रेस के लिए काम करने वाले नेताओं को इससे निराशा हुई है कि उन्हें तवज्जों देने की बजाए दूसरे दलों से आए नेताओं की अहम पदों पर नियुक्ति हो रही है. साथ ही इन नेताओं ने अपने पत्र में तेलंगाना की सत्ताधारी सरकार को भी निशाने पर लिया है. तेलंगाना कांग्रेस के असंतुष्ट सदस्यों ने कहा है कि केसीआर राज्य में तानाशाही शासन चला रहे हैं और उन्हें सत्ता से बेदखल करने के लिए एक मजबूत संघर्ष की जरूरत है. उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी AICC अध्यक्ष के अलावा पार्टी सचिव और तेलंगाना के प्रभारी मनिकम टैगोर को भी दी है. तेलंगाना में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
कांग्रेस ने टीआरएस पर लगाया वार रूम से जानकारियां चुराने का आरोप
तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार ने पार्टी वार रूम से महत्वपूर्ण जानकारियां चुरा ली हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता पार्टी को राज्य में सत्ता में लाने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे. इससे पहले, पूर्व विधायक ई. अनिल ने मीडिया को संबोधित करते हुए ‘वरिष्ठ नेताओं’ से साथ मिलकर काम करने और राज्य में पार्टी को फिर से सत्ता में लाने की अपील की. उन्होंने कुछ नेताओं को प्रवासी बताए जाने पर आपत्ति जताई और वरिष्ठ नेताओं से तेलंगाना में टीआरएस और केंद्र में बीजेपी सरकार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का आग्रह किया. मुनुगोड़े उपचुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद भी, प्रदेश इकाई में आंतरिक कलह सामने आई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: All India Congress Committee, CM KCR, Telangana News
FIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 10:24 IST