Poisonous liquor Deaths Toll: नकली शराब पीने से 6 सालों में MP में हुईं सबसे ज्यादा मौतें, NCRB के आंकड़ों में चौंकाने वाला खुलासा
हाइलाइट्स
साल 2021 में अकेले मध्यप्रदेश में 108 लोगों की मौत हुई है.
पिछले साल सबसे ज्यादा मौत यूपी में 137 हुईं
2016 से 2021 तक नकली शराब से भारत में कुल 6,954 लोगों की जान गई
नई दिल्ली. बिहार में जहरीली शराब (Poisonous Liquor Deaths) पीने से अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है. हर रोज मौतों के आंकड़ों में इजाफा रिकॉर्ड किया जा रहा है. लेकिन राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों की माने तो पिछले 6 सालों में नकली शराब पीने से देशभर में करीब 7 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा मामले मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh), कर्नाटक और पंजाब राज्यों से रिकॉर्ड किए गए हैं. साल 2021 में अकेले मध्यप्रदेश में 108 लोग नकली शराब के सेवन से अकाल मौत का शिकार बन चुके हैं. इन छह सालों में मध्य प्रदेश में सर्वाधिक 1,322 मौतें नकली शराब पीने की वजह से हुई हैं जोकि देश में सर्वाधिक हैं.
एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक देश में नकली शराब के सेवन से वर्ष 2016 में मौत के 1,054 मामले सामने आए, जबकि वर्ष 2017 में 1,510, 2018 में 1,365, 2019 में 1,296 और 2020 में 947 लोगों की जान चुकी है.
आपके शहर से (भोपाल)
बताते चलें कि बिहार में नकली शराब के सेवन से अब तक 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि इस राज्य में साल 2016 से पूरी तरह से शराबबंदी लागू है. वर्ष 2021 में पूरे देश में नकली शराब के सेवन से जुड़ी 708 घटनाओं में 782 लोगों की मौत हुई हैं. नकली शराब पीने से मौतों के आंकड़ों में सबसे टॉप पर उत्तर प्रदेश है और तीसरे नंबर मध्य प्रदेश है. साल 2021 में यूपी में सबसे ज्यादा 137, पंजाब में 127 और मध्य प्रदेश में 108 लोगों की जान गई.
एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक 2016 से 2021 तक 6 साल की अवधि में नकली शराब ने भारत में कुल 6,954 लोगों की जान ली. इस लिहाज से नकली शराब के सेवन से देश में प्रतिदिन औसतन तीन से अधिक लोगों की मौत हो रही है.
आंकड़ों के मुताबिक, 2016 से 2021 के बीच नकली शराब के सेवन से मध्य प्रदेश में सर्वाधिक 1,322 मौतें हुईं, जबकि कर्नाटक में इस अवधि में 1,013 और पंजाब में 852 लोगों की जान गई है.
नकली शराब से हुई मौतों को लेकर लोकसभा में 19 जुलाई 2022 को बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद कुंवर दानिश अली के सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने वर्ष 2016 से लेकर 2020 तक के एनसीआरबी के आंकड़े पेश किए थे.
आंकड़ों के अनुसार, 2016 से 2021 के बीच नकली शराब पीने से उत्तर प्रदेश में 425, राजस्थान में 330, झारखंड में 487, हिमाचल प्रदेश में 234, हरियाणा में 489, गुजरात में 54, छत्तीसगढ़ में 535, बिहार में 23, आंध्र प्रदेश में 293 और पश्चिम बंगाल में 24 लोगों की मौत हुई. इस अवधि में नकली शराब ने पुडुचेरी में 172 और दिल्ली में 116 लोगों की जान ली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: NCRB, NCRB Report, Poisonous Liquor
FIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 16:27 IST