मौसम अपडेट: दिल्ली-यूपी समेत उत्तर-मध्य भारत में शीतलहर की चेतावनी, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
नई दिल्ली: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद वहां से आ रही हवाओं ने उत्तर भारत में ठिठुरन बढ़ा दी है. पंजाब,हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी तापमान में कमी आई है. मैदानी इलाकों में कोहरे ने भी दस्तक दे दी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि सापेक्ष आर्द्रता 87 प्रतिशत से 63 प्रतिशत के बीच रही. मौसम विभाग ने सोमवार को मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: छह और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
मौसमी सिस्टम और पिछला 24 घंटा
निम्न दबाव का क्षेत्र अब बंगाल की दक्षिण खाड़ी और इससे सटे हिंद महासागर के मध्य भागों पर स्थित है. संबंधित चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तरों तक फैला हुआ है. इसके पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 24 घंटों के दौरान अपनी तीव्रता बनाए रखने की संभावना है. पश्चिम मध्य अरब सागर के ऊपर अच्छी तरह से चिन्हित कम दबाव का क्षेत्र संबंधित चक्रवाती परिसंचरण के साथ मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है. इसके दक्षिण-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और और कमजोर होने की उम्मीद है. पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीपों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई. दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हुई. मराठवाड़ा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहा. हिमाचल प्रदेश और सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री अधिक रहा. पंजाब और त्रिपुरा में एक या दो स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा देखा गया.
अगले 24 घंटे का मौसम पूर्वानुमान
मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में एक या दो बार भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दक्षिण आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है. तीव्रता धीरे-धीरे बढ़ेगी और 20 से 22 दिसंबर के बीच तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 20 से 22 दिसंबर के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. केरल में 21 दिसंबर से हल्की बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों और उत्तरी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है.
राजस्थान में फतेहपुर सबसे ठंडा, मुंबई में गर्मी
राजस्थान में सीकर का फतेहपुर सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चुरू में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री, करौली में 3.5 डिग्री, संगरिया (हनुमानगढ़) में 4.5 डिग्री, अलवर व पिलानी में 5.4-5.4 डिग्री, सीकर में 5.5 डिग्री व नागौर में 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अन्य स्थानों पर रात का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. राज्य में आगामी 48 घंटों के दौरान मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने की संभावना है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का हाल एकदम उलट है. दिसबंर में भी यहां लोग गर्मी से जूझ रहे हैं. मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार और शनिवार को मुंबई भारत में सबसे गर्म रहा. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. अगले कुछ दिनों तक मुंबई में ऐसा ही मौसम रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi Weather Update, Weather Alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 07:00 IST