अमिताभ बच्चन को भारत रत्न देना इस अवार्ड का अपमान होगा: बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक
हाइलाइट्स
भाजपा सांसद सुब्रत पाठक का बड़ा बयान
कहा- अमिताभ को भारत रत्न देने की मांग गलत
ममता बनर्जी ने भारत रत्न देने की मांग की थी
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में 28वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan), शाहरुख खान (Shah rukh khan) समेत बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए. इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने अमिताभ बच्चन को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की मांग कर दी. ममता बनर्जी की इस मांग का विरोध करते हुए कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि अमिताभ ने ऐसा देश के लिए क्या किया है जो उन्हे भारत रत्न दिया जाए? पनामा पेपर्स से लेकर टैक्स चोरी तक कई मामलों में उनका नाम आया है. अमिताभ बच्चन को भारत रत्न देना भारत रत्न का अपमान होगा.
ममता बनर्जी की अमिताभ बच्चन को भारत रत्न देने की मांग के बाद आज उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल प्रयागराज दौरे पर हैं और वो अमिताभ बच्चन के पैतृक आवास भी घूमने जायेंगी. ऐसे में जब ये सवाल बीजेपी के कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक से पूछा गया तो उन्होंने उनको भारत रत्न दिए जाने वाली मांग का विरोध किया. न्यूज18 से बात करते हुए सुब्रत पाठक ने कहा की अमिताभ बच्चन ने देश के लिए ऐसा किया क्या है जो उनको भारत रत्न दे दिया जाए. उनका नाम पनामा पेपर्स ,टैक्स चोरी समेत कई मामलों में है ऐसे में उनको भारत रत्न दिए जाने की मांग ठीक नहीं.
फ्रीडम ऑफ स्पीच वाले अमिताभ बच्चन के बयान पर विवाद
सुब्रत ने कहा की जब यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो अमिताभ बच्चन उस समय विज्ञापन के पैसे लेकर उनका प्रमोशन करते थे और कहते थे यूपी में अपराध कम है. अगर अमिताभ बच्चन को भारत रत्न दिया जाता है तो ये भारत रत्न का अपमान होगा. आपको बता दें हाल ही में अमिताभ बच्चन ने कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में शामिल होकर कई मुद्दों पर बात करते हुए फ्रीडम ऑफ स्पीच को लेकर भी बयान दिया था जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया था. अमिताभ ने कहा आज भी फ्रीडम ऑफ स्पीच को लेकर पूरी तरह आजादी नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh bachchan, Bharat ratna, CM Mamata Banerjee, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 21:54 IST