रकुल प्रीत सिंह से सोमवार को पूछताछ करेगी ED, टॉलीवुड ड्रग्स केस में पूछेगी सवाल
हाइलाइट्स
रकुल प्रीत सिंह सोमवार को हैदराबाद स्थित ईडी के दफ्तर में पेश होंगी.
साल 2017 से ड्रग मामले की चल रही है जांच.
साल 2021 में भी रकुल प्रीत सिंह से हुई थी पूछताछ.
नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय ने चार साल पुराने ड्रग्स तस्करी के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह को जांच में शामिल होने के लिए सोमवार को बुलाया है. टॉलीवुड ड्रग मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए रकुल प्रीत सिंह को हैदराबाद स्थित दफ्तर में पेश होने के लिए कहा गया है. इससे पूर्व भी रकुल प्रीत से 3 सिंतबर 2021 को ED द्वारा पूछताछ की गई थी. रकुल प्रीत के अलावा और भी कई अभिनेताओं से पूछताछ की जा चुकी है.
ईडी चार साल पुराने ड्रग्स तस्करी के मामले की जांच कर रही है. इस केस में जांच की आंच टॉलीवुड के कई अभिनेता भी आ चुकी है. इन सभी से पूछताछ की जा चुकी है. ईडी ने पिछले साल कई तेलुगु अभिनेताओं और निर्माताओं से पूछताछ की थी.बता दें कि यह ड्रग्स केस से जुड़ा मामला उस वक्त चर्चा में आया जब कस्टम ऑफिशियल म्यूजिशियन कैल्विन और दो अन्य लोगों से 30 लाख रुपये के ड्रग्स को जब्त किया गया था.
बता दें कि रवि तेजा, चार्मी कौर, नवदीप मुमैत खान, तनीश, नंदू, तरुण और बाहुबली फेम राणा दाग्गुबाती जैसे टॉलीवुड सेलिब्रेटी को भी ईडी द्वारा समन जारी हो चुका है. वहीं रकुल प्रीत सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत को अगली फिल्म छतरीवाली है. इसके अलावा वह अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर लीड रोल वाली फिल्म में भी नजर आएंगी. हालांकि अभी इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है.
इसके अलावा फिल्म अयलान में भी रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी. रविकुमार द्वारा निर्देशित एक साइंस फिक्शन ड्रामा में शिवकार्तिकेयन और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में एक हास्यपूर्ण एलियन का किरदार भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इसमें ईशा कोप्पिकर, योगी बाबू, करुणाकरण , बानू प्रिया और बाला सरवनन सहित अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: ED, Rakul preet singh
FIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 20:55 IST