IND vs BAN: सिराज ने बांग्लादेश को दिए 3 झटके, चटोग्राम में सफल होने का बताया तरीका
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। केएल राहुल की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने पहली पारी में 404 रन का स्कोर खड़ा किया और जवाब में बांग्लादेश के 102 रन पर 8 विकेट भी गिरा दिए। भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार शुरुआत की और पहली गेंद पर विकेट निकालने के बाद उन्होंने बांग्लादेश के टॉप के दो और बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। वहीं स्पिनर कुलदीप यादव ने भी दूसरे छोर से बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर को समेटने में देरी नहीं की और चार विकेट अपने खाते में डाले।
लाग गेंद को बताया पसंदीदा
भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिराज ने गुरूवार को कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ यहां शुरूआती टेस्ट में उन्हें लगातार एक ही जगह पर गेंदबाजी करने की रणनीति का फायदा मिला। सिराज ने अपनी सफलता का श्रेय निरंतर लाइन एवं लेंथ से गेंदबाजी करने को दिया। उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘लाल गेंद मेरी पसंदीदा है। मैं लाल गेंद से ज्यादा निरंतर गेंदबाजी करता हूं क्योंकि इसमें लाइन एवं लेंथ अहम होती है। श्रेय सभी गेंदबाजों को दिया जाना चाहिए।’
लाइन लेथ से गेंदबाजी अहम
सिराज ने कहा, ‘मेरी रणनीति लगातार एक ही जगह पर गेंदबाजी करने की थी क्योंकि यह इस तरह का विकेट है कि अगर आप ज्यादा कोशिश करोगे तो आपके पास रन लुटाने के काफी मौके हैं। मेरी योजना एक ही जगह पर गेंदबाजी करने की थी जिससे मुझे सफलता मिली।’
सिराज ने कहा कि एक तेज गेंदबाज को टेस्ट मैचों में सफलता हासिल करने के लिये ‘स्टंप-टू-स्टंप’ गेंदबाजी करनी चाहिए। इस 28 साल के गेंदबाज ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जितना ज्यादा आप स्टंप लाइन में गेंदबाजी करोगे, उतना बेहतर होगा क्योंकि तब आपके पास पगबाधा करने का मौका होता है।’