IRCTC में कल पांच प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, प्रति शेयर न्यूनतम कीमत इतने रुपये तय Government sell up to five percent stake in IRCTC, minimum price per share Rs 680
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) में सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचेगी। दी गई जानकारी के अनुसार, सरकार गुरुवार बृहस्पतिवार को आईआरसीटीसी में पांच प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी। हिस्सेदारी बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये 680 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेची जाएगी। ओएफएस का मूल आकार दो करोड़ शेयर या 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इसे आगे पांच प्रतिशत हिस्सेदारी तक बढ़ाया जा सकता है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के चार करोड़ शेयरों की 680 रुपये प्रति शेयर न्यूनतम मूल्य पर बिक्री से सरकारी खजाने को करीब 2,700 करोड़ रुपये मिलेंगे। निचली कीमत बुधवार को बीएसई पर आईआरसीटीसी के बंद भाव के मुकाबले 7.4 प्रतिशत कम है।
आज का बंद भाव 733 रुपये
बुधवार को आईआरसीटीसी का शेयर भाव 1.47% चढ़कर 733.50 रुपये रहा। पिछले साल शेयर का भाव 1000 रुपये के पार गया था। सरकार द्वारा शेयर बेचने की खबर से कल कंपनी के शेयर पर दबाव देखने को मिल सकता है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, शेयर में गिरावट आ सकती है। हालांकि, लंबी अविध में शेयर में तेजी बनी रहने की उम्मीद है।