20 हजार में मिलने वाले 5 जबरदस्त स्मार्टफोन, यहां जानें फीचर और EMI प्लान्स
बाजार में हर महीने एक से बढ़कर एक नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। हर कोई एक से बढ़कर एक होने का दावा करता है। खासरकर 15 से 20 हजार वाली रेंज में ऐसा ज्यादा देखने को मिलता है। ऐसे में फोन का चुनाव करते समय आपका कंफ्यूज होना नॉर्मल बात है। ऐसे में यहां हम इस बजट में मार्केट में मौजूद 5 जबरदस्त फोन के बारे में जानकारी लेकर हाजिर हुए हैं। ये फोन परफॉर्मेंस के साथ-साथ बढ़िया कैमरा व अपग्रेड फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेस हैं।
1. रियलमी 9 (5जी)
रियलमी 9 (5जी) का 64 GB वैरिएंट फ्लिपकार्ट सेल में 15 प्रतिशत की छूट के साथ मात्र 15,999 में मिल रहा है। अगर आपके पास फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड है तो इसके ऊपर 5 प्रतिशत की छूट का फायदा उठा सकते हैं। इस फोन में 48 MP प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है।
2. ओप्पो एफ 21 प्रो 5G
अगर आप अच्छा कैमरे वाला बजट फ्रेंडली फोन की तालाश में हैं, तो आप ओप्पो एफ 21 प्रो 5G का चुनाव कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर फिलहाल इसकी कीमत 19,990 है। इसमें मुख्य कैमरा 64MP व फ्रंट कैमरा 32MP का है। साथ ही 2MP का डेप्थ कैमरा और2MP का माइक्रोस्कोपिक सेंसर दिया गया है। फोन में डुअल व्यू वीडियो फीचर इसे खास बनाता है। इस फोन में Snapdragon 680 का प्रोसेसर दिया गया है।
3. मोटोरोला जी 62 (5जी)
मोटोरोला जी 62 (5जी) काफी जबरदस्त फोन है। इस फोन में 6.5 इंच की IPS LCD के साथ 5G एंड्रॉयड 13 ऑपेटिंग सिस्टम है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm SM4350-AC Snapdragon 480+ 5G दिया गया है। 50MP प्राइमरी लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप वाले इस फोन को आप फ्लिपकार्ट सेल से 16,000 में खरीद सकते हैं।
4. पोको एक्स 4 प्रो (5जी)
पोको एक्स 4 प्रो में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ Snapdragon 695 (5जी) चिपसेट है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन भारी छूट के साथ 15,999 में उपलब्ध है।
5. रेडमी नोट 11 प्रो
रेडमी नोट 11 प्रो का 128 जीबी वाला वैरिएंट 17,999 में खरीद सकते हैं। फोन की खासियत की बात करें तो इसमें क्वाड कैमरा के साथ 108 MP प्राइमरी सेंसर दिया गया है। 6.67 इंच की 120Hz FHD के साथ AMOLED डिस्प्ले है। हाइपरफास्ट Snapdragon 695 चिपसेट इसे खास बनाता है।