छत्तीसगढ़ः 1 लाख रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार, सहयोगी भी दबोचा
बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ₹1 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ईनामी नक्सली रामचंद्र यादव टीपीसी सदस्य है. इसके खिलाफ छत्तीसगढ़ झारखंड दोनों ओर लगभग आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर मामले पंजीबद्ध है.
एसपी ने बताया कि इनामी नक्सली वर्ष 2014 में बांसेसांड के बाजार में जिप्सी गाड़ी में आगजनी की घटना, वर्ष 2014 में गुर्दरी थाना जिला गुमला में ट्रक में आगजनी की घटना, महुआडांड़ रोड में रोड निर्माण में लगे मुंशी से वसूली को लेकर मारपीट, वर्ष 2017 में राजेंद्रपुर थाना सामरी पाठ जिला बलरामपुर रामानुजगंज में ट्रक आगजनी की घटना, वर्ष 2017 में सीताराम क्रेशर कुरूद महुआडांड़ में वसूली को लेकर आगजनी एवं मारपीट एवं वर्ष 2019 में महुआडांड़ में आगजनी मारपीट के कांड में जेल गया था, जहां से वर्ष 2020 के अंतिम में जमानत पर रिहा हुआ और फिर से टीपीसी नक्सली गतिविधियों में सक्रिय रहा.
झारखंड सरकार ने रखा था इनाम
नक्सली सक्रियता को देखते हुए इसके ऊपर झारखंड सरकार ने ₹1 लाख का इनाम रखा था. इसकी पतासाजी छत्तीसगढ़-झारखंड की पुलिस लगातार कर रही थी. लेकिन पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. बलरामपुर पुलिस ने लोकेशन के आधार पर इनामी नक्सली को जसपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार नक्सली के सहयोगी जगदीश यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नक्सलियों के पास से 12 बोर की पुरानी बंदूक एवं तलवार को भी जब्त किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anti naxal operation, Chhattisgarh naxal attack, Naxal-Hit Areas
FIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 14:45 IST