BBL Season 12 Live match Streaming in India know when and how to watch match | शुरू होने जा रहा बिग बैश लीग, एक्शन में नजर आएंगे कई सितारे, जानें भारत में कब और कैसे देख सकेंगे Live मैच
BBL Season 12: बिग बैश लीग (बीबीएल) सीजन 12 मंगलवार (13 दिसंबर) से शुरू हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टी20 सीजन की समाप्ति हो चुकी है। बीबीएल में आठ टीमों के बीच खिताब जीतने के लिए मुकाबला खेला जाएगा। इस सीजन में कई नए चेहरे एक्शन में नजर आएंगे। टीमों ने ड्राफ्ट पिक्स जरिए नए खिलाड़ियों को मौका दिया है। साथ ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के अन्य सितारे एक बार फिर से बीबीएल में आपस में भिड़ने को तैयार हैं। सीजन का पहला मैच सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीज खेला जाएगा। आइए इस मैच से पहले बीबीएल के बारे में जानें सब कुछ
- बीबीएल सीजन 12 कब से शुरू हो रहा है?
बीबीएल सीजन 12 मंगलवार, 13 दिसंबर से शुरू होगा और 44 दिनों तक चलेगा, सभी 8 टीमों के बीच खिताब जीतने के लिए रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।
- बीबीएल सीजन 12 में कौन-कौन सी टीमें हिस्सा लेंगी?
बीबीएल सीज़न 12 में आठ टीमें खेलेंगी जिनमें एडिलेड स्ट्राइकर्स, ब्रिसबेन हीट, होबार्ट हरिकेंस, मेलबर्न रेनेगेड्स, मेलबर्न स्टार्स, पर्थ स्कॉर्चर्स, सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर शामिल हैं।
- बीबीएल 12 सीजन के ओपनिंग मैच में किन टीमों के बीच होगा मुकाबला?
बीबीएल सीज़न 12 के शुरुआती मैच में कैनबरा के मनुका ओवल में सिडनी थंडर का मुकाबला मेलबर्न स्टार्स से होगा।
- भारतीय समयानुसार में सिडनी थंडर बनाम मेलबर्न स्टार्स, बीबीएल मैच कब शुरू होगा?
सिडनी थंडर बनाम मेलबर्न स्टार्स के बीच बीबीएल सीजन 12 का पहला मैच दोपहर 1:45 बजे IST से शुरू होगा।
- क्या है बीबीएल सीजन 12 का फॉर्मेट?
बीबीएल सीज़न 12 में आठ टीमें भाग लेंगी, जिसमें प्रत्येक टीम हर प्रतिद्वंद्वी के साथ दो बार खेलेगी – एक बार अपने होम ग्राउंड पर और एक बार होम ग्राउंड से बाहर, जिसमें 56 लीग मैच शामिल होंगे, जिसके बाद प्लेऑफ होगा।
- कौन से स्थान पर खेले जाएंगे बीबीएल सीजन 12 के मुकाबलें?
कुल मिलाकर 17 स्थानों पर बीबीएल के सीजन 12 के मुकाबलें खेले जाएंगे। कैनबरा, जिलॉन्ग, सेंट किल्डा, गोल्ड कोस्ट, लाउंसेस्टन, कॉफ्स हार्बर, एल्बरी में लविंगटन स्पोर्ट्स ग्राउंड, केर्न्स में कैजलिस स्टेडियम और नॉर्थ सिडनी ओवल जैसे मैदानों में पहली बार बीबीएल के आयोजन करवाए जाएंगे।
- पहली बार DRS का होगा इस्तेमाल
पुरुषों और महिलाओं दोनों की बिग बैश प्रतियोगिताओं के लिए DRS की घोषणा सितंबर के अंत में की गई थी और बीबीएल सीजन 12 में इसका उपयोग किया जाएगा। पुरुषों के बीबीएल के इतिहास में ऐसा पहली बर होगा जब DRS का उपयोग किया जाएगा।
- भारत में कैसे देख सकेंगे बीबीएल के मुकाबले?
बीबीएल 2023 के सभी मैचों के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स सोनी स्पोर्टस नेटवर्क के पास है। ऐसे में आप बीबीएल के सभी मैचों को सोनी के अलग-अलग चैनलों पर देख सकते हैं।