साइबर ठगों की नई चाल, बिना OTP के खाते से निकाल लिए 50 लाख रुपये, बार-बार आती रही मिस्ड कॉल
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में सिक्योरिटी एजेंसी चलाने वाले एक शख्स के साथ साइबर ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. ऑनलाइन स्कैम करने वालों ने पीड़ित के बैंक खाते से 50 लाख रुपये निकाल लिए. हैरानी की बात यह रही कि बिना किसी ओटीपी नंबर के शेयर किये बिना ठगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित व्यक्ति की पहचान शमशेर सिंह के रूप में हुई है.
लगातार आती रही मिस्ड कॉल
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक शमशेर ने बताया कि 13 नवंबर की शाम 7 बजे से 8.44 तक लगातार उनके मोबाइल पर ब्लैंक कॉल और मिस्ड कॉल आते रहे. हालांकि इस दौरान उन्होंने कई बार कॉल को नजरअंदाज भी किया. लेकिन इस बीच उन्होंने एक कॉल उठा लिया तो दूसरी तरफ से कोई आवाज नहीं आई. इसके कुछ देर बाद ही शमशेर सिंह के फोन पर पैसे निकलने के मैसेज बैंक की तरफ से आने लगे और कुछ ही देर में उनके खाते से 50 लाख रुपये निकाल लिये गए.
RTGS के माध्यम से निकाले पैसे
मामले की प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि RTGS के माध्यम से अलग-अलग खातों से पैसे निकाले गए हैं. एनडीटीवी से बात करते हुए, शमशेर सिंह ने कहा कि धोखेबाज ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) कोड के बिना खाते से पैसे निकाल लिये गए. दिल्ली पुलिस ने शमशेर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. IFSO (इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस) यूनिट या साइबर क्राइम यूनिट इस मामले की जांच कर रही है.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
सीम स्वैप की आशंका
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धोखाधड़ी करने वाले झारखंड के जामताड़ा क्षेत्र में स्थित हो सकते हैं. अधिकारियों का मानना है कि चोरों ने “सिम स्वैप” किया होगा या फिर हो सकता है कि उन्होंने आरटीजीएस ट्रांसफर शुरू करने और ओटीपी को एक्टिव करने के लिए कॉल किया हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cyber Crime, Delhi
FIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 01:48 IST