राष्ट्रीय
Photos: जम्मू-कश्मीर के इस गांव में भारत का सबसे बड़ा ‘अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र’ बनकर तैयार, जानें इसकी खासियत
मंतलाई बेहद शांत और रमणीय स्थल है. यहां के अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र में अन्य जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था भी गई है. योग केंद्र की इमारत बड़े पिरामिड के आकार में बनाई गई है. अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र में स्विमिंग पूल, व्यापार सम्मेलन केंद्र, हेलीपैड, स्पा, कैफेटेरिया और डाइनिंग हॉल, कॉटेज-डिजाइन इको लॉज, व्यायामशाला सभागार, बैटरी से चलने वाली कारें, ध्यान एंक्लेव समेत कई सुविधाएं दी गई हैं.(Image: ANI)