इंदौर: चेकिंग से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस को बोनट पर घसीटा, CCTV वीडियो वायरल
इंदौर. इंदौर के विजय नगर और लसूड़िया इलाके में एक वाहन चालक ने जमकर उत्पात मचाया. वह ओवर स्पीडिंग करता रहा. ट्रैफिक सिग्नल जम्प किया. पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास भी किया. रोकने गए पुलिसकर्मी को बोनट पर लटका कर काफी देर तक घुमाता रहा. वाहन चेकिंग के दौरान उसके वाहन से हथियार भी मिला है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
दरअसल, इंदौर के विजय नगर थाना अंतर्गत सत्य साईं चौराहे पर यातायात पुलिसकर्मी चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान एक लग्जरी वाहन चालक सिग्नल जम्प करते भागने लगा. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह रोकने के बजाय तेज रफ्तार के साथ अपना वाहन दौड़ाने लगा. इस बीच ट्रैफिक कर्मी शिवसिंह ने वाहन रोकने की नियत से कार के सामने खड़े होने का प्रयास किया, तभी वाहन चालक ने गाड़ी उसकी तरफ बढ़ा दी. तभी शिव सिंह गाड़ी के अगले हिस्से बोनट पर लटके रह गए. वाहन चालक काफी दूर तक पुलिस कर्मी को बोनट पर लटका कर गाड़ी दौड़ाता रहा.
इंदौर-बेखौफ बदमाश,कार चालक ने पुलिस कर्मियों को कुचलने के प्रयास किया,कई पुलिस कर्मियों को लिया निशाने पर,लसूड़िया थाने के सामने सड़क पर ट्रक अड़ाकर कार चालक को रोका,कार में मिले अवैध हथियार लसूड़िया पुलिस ने केस दर्ज करने में नही दिखाई दिलचस्पी,घटना के #cctvfootage#Indore pic.twitter.com/M6wVvOZZcl
— Vikas Singh Chauhan (@vikassingh218) December 12, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indore news, Indore Police, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 12, 2022, 19:01 IST