‘PM मोदी को करता हूं पसंद, लोगों से पूछकर ज्वाइन करुंगा BJP’- बोले AAP विधायक
हाइलाइट्स
आप के विधायक भूपत भयानी ने की पीएम मोदी की तारीफ.
आप विधायक ने कहा कि भाजपा मेरा परिवार है.
अहमदाबाद. गुजरात में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है. आम आदमी पार्टी के पांच विजयी प्रत्याशियों में से एक भाजपा में शामिल हो सकते हैं. नवनिर्वाचित विधायक भूपत भयानी ने भाजपा का समर्थन करने का फैसला किया है और वे जल्द ही भाजपा में शामिल भी हो सकते हैं. जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट से आप विधायक भूपत भयानी ने कहा कि अगर वह विपक्ष में रहते हैं तो वे उन लोगों के लिए कुछ नहीं कर पाएंगे जिन्होंने उन्हें वोट दिया है.
लोगों से पूछकर भाजपा ज्वाइन करुंगा- आप विधायक
एनडीटीवी को दिये गए एक इंटरव्यू में आप विधायक ने कहा, “मैं भाजपा में शामिल नहीं हुआ हूं. मैं लोगों से पूछूंगा कि क्या मुझे भाजपा में शामिल होना चाहिए या नहीं. मेरी सीट किसानों के प्रभुत्व वाले क्षेत्र में है. मुझे उनकी सिंचाई संबंधी समस्याओं का समाधान करना है. इलाके में कई व्यापारी भी हैं. मुझे उनका भी ध्यान रखना है.’
पीएम मोदी का करता हूं सम्मान- आप विधायक
इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर सरकार के साथ मेरे अच्छे संबंध नहीं हैं तो मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा. मैंने अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा है और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. भयानी ने एनडीटीवी को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा, “अब मैं लोगों, नेताओं से सलाह लूंगा. वहीं प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए भूपत भयानी ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी को पसंद करता हूं. वे देश का गौरव हैं. पीएम मोदी पर सभी गुजरातियों को गर्व हैं. मुझे भी गर्व है.
बीजेपी मेरा परिवार है- आप विधायक
इसके अलावा गुजरात में मिले भाजपा के जनादेश पर आप विधायक ने कहा कि मैं इस जनादेश का सम्मान करता हूं. ये ऐतिहासिक जनादेश हैं. मैं पहले बीजेपी में ही था और बीजेपी मेरा परिवार रहा है. अभी तक मैं आप में ही हूं. मैंने बीजेपी ज्वाइन नहीं की है. हाल ही में संपन्न गुजरात विधानसभा चुनावों में आप को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा, केवल पांच सीटों पर जीत हासिल की और 12.9% हासिल किया. जबकि दिल्ली के सीएम और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पहले भविष्यवाणी की थी कि AAP गुजरात चुनाव में 90 से अधिक सीटें जीतेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aam aadmi party, Gujarat
FIRST PUBLISHED : December 12, 2022, 00:39 IST