‘मन की बात’ में दिए PM मोदी के भाषणों का संकलन छापने के नाम पर ठगी, पुलिस ने प्रकाशक को किया गिरफ्तार
मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के भाषणों का संकलन छापने के नाम पर कई लोगों से ठगी किए जाने का मामला सामने आया है. भाषणों का संकलन छापने के आरोप में एक स्थानीय प्रकाशक को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपी ने इस बाबत सोशल मीडिया पर पत्र पोस्ट किए और जाने-माने लोगों को पत्र की प्रति भेजी. उनके मुताबिक, 49 वर्षीय शिकायतकर्ता ने आरोपी के दावे को सच मानकर उसे 4,001 रुपये दान कर दिए.
इस मामले में पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पास इस तरह का संकलन छापे की कोई इजाजत नहीं थी. अधिकारी के मुताबिक, वह ‘सार ग्रंथ’ नाम से किताब छापने और मार्च में राष्ट्रपति द्वारा विमोचित कराने का दावा कर लोगों से ठगी की कोशिश कर रहा था. उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अपराध शाखा में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों तक अपनी बात पहुंचाते हैं. यह कार्यक्रम रेडियो और दूरदर्शन के जरिए जारी होता है. पीएम मोदी मन की बात के जरिए देश की प्रगति के साथ देश के विकास में और समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों का जिक्र भी करते हैं. मन की बात के इसी कार्यक्रम के भाषणों का संकलन किताब में करने के नाम पर ठगी की कोशिश में पुलिस ने कार्रवाई की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Maharashtra News, Man Ki Baat, Mumbai News, Mumbai police
FIRST PUBLISHED : December 11, 2022, 00:05 IST