बेंगलुरुः खाना खिलाने को पिता के पास नहीं थे पैसे, भूख से रो रही थी बेटी तो कर दी हत्या
हाइलाइट्स
बेंगलुरु में एक पिता ने अपनी ढाई साल की बेटी की हत्या कर दी.
आरोपित पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपित का कहना है कि उसके पास बेटी को खाना खिलाने तक के पैसे नहीं थे.
बेंगलुरु. कर्नाटक के बेंगलुरु शहर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कर्ज में डूबे व्यक्ति ने खाने के पैसे भी नहीं होने के चलते अपनी ढाई साल की बेटी की हत्या कर दी. वहीं बेटी को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी पिता ने खुद भी जान देने की कोशिश की. लेकिन वह बच गया. पुलिस के मुताबिक आरोपित पिता की पहचान 45 वर्षीय राहुल परमार के रूप में हुई है. राहुल परमार ने पुलिस को बताया कि वह कार से अपनी ढाई साल की बेटी के साथ घर से निकला था.
पत्नी के गहने तक गिरवी रख दिये
आरोपी ने बताया कि हत्या करने से पहले बेटी के लिए कुछ बिस्कुट और चॉकलेट खरीदे. वह पीछे की सीट पर कुछ देर उसके साथ खेला भी था. आरोपी पिता पर बहुत ज्यादा कर्ज है. उसने पुलिस को बताया कि कर्ज लेने वालों द्वारा परेशान होने के विचार आने से उसने घर वापस जाने से बेहतर जान देने का फैसला किया. इससे पहले उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी. आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसने कर्ज चुकाने के लिए पहले ही बीवी के गहनों को गिरवी रख चुका था और ऐसे में अभी भी कर्ज वापस मांगने वाले आते रहते. इसलिए उसने खुदकुशी करने की कोशिश की.
कई दिनों से कर रहा था प्लानिंग
आरोपी राहुल ने पुलिस को बताया कि वह सुबह से ही अपने मन में आत्महत्या के विचारों के साथ बेंगलुरु और कोलार घूम रहा था. वह खुद की जीवन लीला समाप्त करना चाहता था. लेकिन अपनी बेटी की मौजूदगी के चलते फैसला नहीं ले पा रहा था. राहुल परमार ने पुलिस को बताया कि वह सुबह घर से निकला था, खुद को और अपनी बेटी को मारने की प्लानिंग कर रहा था. लेकिन समय जैसे-जैसे बीत रहा था, वह परेशान होने लगा था और फिर बेटी की हत्या कर दी.
पिता-पुत्री 15 नवंबर को लापता हो गए थे, जिसके बाद मां भाव्या ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी. अगली सुबह, जिया का शव झील में आया और पुलिस को शक हुआ कि राहुल की भी मौत आत्महत्या से हुई होगी. राहुल बेंगलुरू में तकनीकी विशेषज्ञ हैं. राहुल की पहले नौकरी चली गई और फिर उसे बिटकॉइन के कारोबार में नुकसान सहना पड़ा. इसके चलते वह लगातार कर्ज में दबता चला गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : November 27, 2022, 20:09 IST