Algerian court gives death sentence to 49 people a painter was beaten to death-अल्जीरिया की अदालत ने 49 लोगों को दिया मृत्युदंड, एक चित्रकार की पीट-पीटकर की थी हत्या
अल्जीयरिया की एक अदालत ने एक मामले में 49 लोगों लोगों को मौत की सजा सुनाई। दरअसल, दोषियों ने एक चित्रकार को आग लगाने के शक में पीट-पीटकर मार डाला था। बचाव पक्ष के वकील के मुताबिक, मृतक पर जंगल में भीषण आग लगाने का शक था, जबकि वास्तव में वह आग बुझाने के प्रयासों में मदद के लिए आगे आया था। पूर्वोत्तर अल्जीरिया के कबीलाई क्षेत्र में पिछली साल हुए इस हत्याकांड ने देश को झकझोर कर रख दिया था।
चित्रकार की हत्या में 100 से ज्यादा लोग संदिग्ध थे शामिल
जानकारी के मुताबिक यह घटना ऐसे समय में हुई थी, जब पहाड़ी क्षेत्र वाले बर्बर प्रांत के जंगल में भीषण आग लगने के कारण 90 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में वे सैनिक भी शामिल थे जो आग बुझाने के अभियान में जुटे थे। चित्रकार जमील बेन इस्माइल की हत्या में 100 से अधिक संदिग्ध शामिल थे, जिनमें से अधिकतर को उनकी हत्या में भूमिका का दोषी पाया गया।
कोर्ट ने 38 अन्य को 2-12 साल की सजा सुनाई
बचाव पक्ष के वकील हकीम साहेब ने बताया कि अदालत ने 38 अन्य दोषियों को 2-12 साल की सजा सुनाई गई है। गौरतलब है कि दोषियों के मौत की सजा के बजाय आजीवन कारावास की सजा काटने की संभावना है क्योंकि अल्जीरिया में दशकों से मृत्युदंड पर रोक है।