राजस्थान: आयकर विभाग का एक्शन, 2 कारोबारी समूहों पर छापामारी, 170 करोड़ की अघोषित संपत्ति मिली

हाइलाइट्स
आयकर विभाग के छापे के दौरान एक्मे ग्रुप के मालिक पंकज जैन अस्पताल में भर्ती
मुंबई स्थित ठिकानों से इन ग्रुपों द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता के दस्तावेज मिले
उदयपुर. उदयपुर (Udaipur) में दो कारोबारी समूहों पर आयकर विभाग की छापे की कार्रवाई चौथे दिन भी जारी रही. आयकर छापों में दोनों कारोबारी समूहों (Two Business groups) के ठिकानों से अकूत अघोषित संपत्ति के दस्तावेज सामने आए हैं. अब तक छापों (Income tax raids) में 170 करोड़ रुपए से ज्यादा की अघोषित संपत्ति (Undisclosed assets) के दस्तावेज जब्त किए जा चुके हैं. गौरतलब है की बुधवार को आयकर विभाग ने उदयपुर के रिएल एस्टेट एवं ऑटो फाइनेंस कारोबारी समूहों से जुड़े 37 ठिकानों पर एक साथ छापे की कार्रवाई शुरू की थी.
आयकर छापे की कार्रवाई में कुल 14 किलो से ज्यादा सोने की बेशकीमती ज्वेलरी भी सामने आई है. आयकर विभाग की टीमें एक्मे ग्रुप और अंकुर ग्रुप से जुड़े बीस ठिकानों पर चौथे दिन भी जांच कर रही हैं. दोनों समूहों के डेढ़ दर्जन से ज्यादा लॉकर्स सामने आए हैं. आयकर विभाग जल्द ही एक दर्जन लॉकर्स को ऑपरेट करेगा.
उदयपुर में अनूठी पहल, अब स्टूडेंट्स संभालेंगे शहर का ट्रैफिक सिस्टम, जानें पूरा प्लान
आपके शहर से (उदयपुर)
कारोबारी की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती
छापों में सर्वाधिक अघोषित संपत्ति एक्मे ग्रुप मालिक पंकज जैन के ठिकानों पर मिली है. आयकर छापे की कार्रवाई के दौरान एक्मे ग्रुप के मालिक पंकज जैन की तबीयत खराब होने की सूचना भी दी गई. आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा बीमारी की शिकायत के बाद पंकज जैन को अस्पताल में भर्ती करवाया है. अस्पताल में आयकर अधिकारी भी पंकज जैन के उपचार में मदद कर रहे हैं.
वित्तीय अनियमितताओं के दस्तावेज मिले
आयकर विभाग की चौथे दिन की कार्रवाई में एक्मे ग्रुप और अंकुर ग्रुप से जुड़े लोगों के ठिकानों पर मिले अघोषित संपत्तियों के संबंध में स्टेटमेंट रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. आयकर विभाग की टीमें जल्द ही जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच कर अघोषित संपत्ति का खुलासा कर सकती है. उदयपुर और मुंबई स्थित ठिकानों से आयकर विभाग को इन ग्रुप द्वारा वित्तीय अनियमितता करने के साथ-साथ बड़े पैमाने पर कर चोरी दस्तावेज मिले हैं. अधिकारियों के मुताबिक दोनों कारोबारी समूहों के बारे में वित्तीय अनियमितताएं करने की शिकायत मिल रही थी. इसके आधार पर समूहों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की तो शिकायतें सही मिलीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business empire, Income tax department, Income Tax Raids, Rajasthan news in hindi, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : November 26, 2022, 17:17 IST