Stock Market की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 388 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी गिरावट Weak start of stock market, Sensex fell 388 points, Nifty also declined
हफ्ते के पहले दिन सोमवार को Stock Market की कमजोर शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 433.88 अंक टूटकर 61,229.60 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 115.75 अंक लुढ़ककर 18,191.90 अंक पर खुला है। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ 4 में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, 30 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। ड्यूटी हटाए जाने से आज मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
पहले ट्रेडिंग सेशन में TATASTEEL, BHARTIARTL, ULTRACEMCO, AXISBANK और SUNPHARMA के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
वैश्विक बाजार में रही थी तेजी
अमेरिका समेत यूरोपीय बाजार में तेजी देखने को मिली थी। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को डाओ जोन्स में 200 अंक यानी 0.59%, नैस्डैक में 1.11% और एसएंडपी 500 में 0.48% की तेजी रही थी। वहीं, शुक्रवार को सेंसेक्स 87 अंकों की गिरावट के साथ 61,663 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी। आज बाजार के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा 1.03 फीसदी की कमजोरी आईटी शेयरों में देखी जा रही है और रियलटी शेयरों में 0.98 फीसदी की कमजोरी है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स 0.45 फीसदी और मेटल शेयरों में 0.73 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है।