PoK में लोकल बॉडी चुनाव: इमरान खान को झटका देने के मूड में पाकिस्तान की शरीफ सरकार
जम्मू: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में लोकल बॉडी का चुनाव होने जा रहा है. पीओके(PoK) में लोकल बॉडी की चुनाव राजनीतिक रूप से विधानसभा चुनाव से ज्यादा महत्त्व रखता है. पीओके में लोकल बॉडी को लोकल गर्वमेंट भी कहा जाता है. फ़िलहाल पीओके में इमरान खान की पार्टी पीटीआई सत्ता में है. हालांकि लोकल बॉडी चुनाव में हमेशा से सत्ताधारी पार्टी का ही वर्चस्व रहता है. लेकिन इस बार पाकिस्तान सरकार का मिजाज देख कर ऐसा लग रहा है कि इमरान खान की पार्टी को झटका लग सकता है. क्योंकि पाकिस्तान सरकार ने घाटी में सुरक्षाबल मुहैया करवाने से मना कर दिया है.
सोमवार शाम को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में लोकल गवर्मेंट (LG) की चुनाव की घोषणा पीओके के चुनाव आयुक्त न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अब्दुल राशिद सुलेहरिया ने की है. रिपोर्ट की मानें, तो पीओके में चुनाव तीन चरणों में होंगे. पहले चरण का चुनाव 27 नवंबर को मुज्जफराबाद डिवीजन में होगा, जबकि दूसरे चरण की चुनाव 3 दिसंबर को पूंछ डिवीजन में होगा. तीसरे चरण की चुनाव 8 दिसंबर को मीरपुर डिवीजन में होगा. हालांकि पीओके में चुनाव बहुत पहले ही होने वाला था, लेकिन पाकिस्तान सरकार की सुरक्षा मुहैया कराने से इंकार के कारण चुनाव में देरी हुई.
ये भी पढ़ें- श्रद्धा हत्याकांड: पुलिस को जंगल में मिला मानव जबड़ा, गुत्थी सुलझाने में मिलेगी सहायता?
पीओके में चुनाव 27 नवंबर को ख़त्म होने थे, जबकि इस तारीख को लोकल बॉडी की चुनाव की शुरुआत हो रही है. दरअसल लोकल बॉडी की चुनाव कराने के लिए स्थानीय प्रशासन ने पाकिस्तान सरकार से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी जिसपर सरकार ने साफ़ तौर पर इंकार कर दिया था. वाकायदा इसको लेकर पीओके में इमरान की रूलिंग पार्टी पीटीआई ने सुरक्षाबल मुहैया न कराने पर कड़ा ऐतराज भी जताया था.
दरअसल स्थानीय चुनाव के लिए गुलाम कश्मीर की सरकार ने पाकिस्तान सरकार को सुरक्षाबल मुहैया कराने के लिए 29 अक्टूबर को पत्र लिखा था. जिसपर सरकार ने जवाब देते हुए कहा, ”पाक सरकार इसबार सुरक्षा बल मुहैया नहीं करा सकती है लिहाजा स्थानीय सरकार सुरक्षा की खुद प्रबंध करें.”
इमरान सरकार की केंद्रीय सत्ता से दूर होते ही गुलाम कश्मीर में इस समय नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने अपना जनाधार बढा लिया है. अब इन चुनावों में लोग किसका साथ देते है इस पर नजर रहेगी. वहीं इमरान खान की पार्टी ने हिंसा से निपटने के लिए ही पाक सरकार से सुरक्षाबलों की मांग की थी लेकिन पाक सरकार ने साफ मना कर दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Imran khan, Pakistan army, PoK
FIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 21:04 IST