England Footballers WAGs Wives And Girlfriends Staying in Luxurious Ship DOHA not in hotel see hot photos
FIFA World Cup 2022: फुटबॉल का महासंग्राम यानी फीफा वर्ल्ड कप 2022 कतर में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत होते ही मैदान से बाहर क्या हो रहा है उसको लेकर भी सुर्खियां तेज हो गई हैं। पहले दिन जहां बीयर की मांग को लेकर नारेबाजी की खबर सामने आई। वहीं अब इंग्लिश खिलाड़ी यानी इंग्लैंड के फुटबॉलर्स की वाइफ और गर्लफ्रेंड (Wife And Girfriends, WAGs) काफी चर्चा में हैं। वैसे फुटबॉल का वर्ल्ड कप कहीं भी क्यों ना हो लेकिन इन खिलाड़ियों की पत्नियां और गर्लफ्रेंड हमेशा चर्चा में रहती हैं। इस बार कतर में भी ऐसा कुछ ही देखने को मिल रहा है।
दरअसल इस बार इंग्लिश फुटबॉलर्स की WAGs कतर के होटल में नहीं रुकी हैं बल्कि एक खास क्रूज यानी शिप में रुकी हैं। यह क्रूज दोहा में समुद्री तट पर स्थित है। इस क्रूज में कई लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह क्रूज किसी पैलेस से कम नहीं है। इसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। खबर में आगे हम जानेंगे भी कि आखिर क्या हैं इस शिप की खासियत? उससे पहले आपको यह बता दें कि इस शिप का नाम MSC World Europa है, जिसकी गिनती दुनिया के सबसे बड़े क्रूज में होती है।
क्या हैं इस क्रूज की खासियत?
यह क्रूज किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है। इसमें 21 फ्लोर हैं जिसमें कुल 33 बार और कैफे बनाए गए हैं। इसके अलावा इसमें 6 स्विमिंग पूल और कुल मिलाकर 14 पूल मौजूद हैं। साथ ही इसके अंदर 13 डाइनिंग वेन्यू भी हैं। इस क्रूज में करीब 7000 लोगों के रुकने की क्षमता है और वर्ल्ड कप के दौरान यह दोहा के समुद्री तट पर ही मौजूद रहेगा। इसमें ऐसे रेस्तरां भी बने हुए हैं जिसमें पूरी दुनियाभर का खाना मिल सकता है। साथ ही बेडरूम और वार्डरोब भी लग्जरीज से लैस हैं। इस क्रूज में जो लोग रुके हैं उनमें ज्यादातर इंग्लैंड के फुटबॉलर्स की पत्नियां और गर्लफ्रेंड हैं।
इंग्लिश खिलाड़ियों की WAGs
दरअसल फुटबॉल वर्ल्ड कप इस बार कतर में खेला जा रहा है। इस कारण यहां खिलाड़ियों की पत्नियों व गर्लफ्रेंड के ड्रेस कोड को लेकर भी कई पाबंदियां हैं। साथ ही खुले में शराब वगैरह पीने पर भी पाबंदियां लगाई गई हैं। खासतौर से इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब ने पहले ही खिलाड़ियों की वाइफ व गर्लफ्रेंड को लेकर कुछ एडवाइजरी भी जारी कर दी थीं कि छोटे कपड़ों का प्रयोग ना किया जाएगा। इंग्लैंड की टीम ग्रुप बी में मौजूद है और पहले मुकाबले में ईरान को उसने मात दी है।