कोयंबटूर कार ब्लास्ट: इस हमले को ‘आत्मघाती’ हमला ही मानिए, अन्नामलाई ने कहा- एनआईए को दें जांच
हाइलाइट्स
कोयंबटूर कार ब्लास्ट पर राजनीति शुरू
बीजेपी प्रमुख अन्नामलाई ने लगाया बड़ा आरोप
कहा- पुलिस मान ले कि यह आत्मघाती हमला
चेन्नई. तमिलनाडु के बीजेपी प्रमुख के. अन्नामलाई ने कहा है कि राज्य की पुलिस को कोयंबटूर कार ब्लास्ट को सुसाइड अटैक मान लेना चाहिए. इस ब्लास्ट में एक शख्स की मौत हो गई थी. अन्नामलाई ने कहा तमिलनाडु बीजेपी ने देश के गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस केस को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपने की मांग की है.
अन्नामलाई ने मीडियो से कहा-‘दिवाली से ठीक एक दिन पहले कोयंबटूर में कार में ब्लास्ट होता है. एनआईए के छापे और गिरफ्तारियां दर्शाती हैं कि कोयंबटूर एक बड़ा आतंकी गढ़ बन चुका है. पुलिस ने मृतक जमेशा मुबीन के घर से 50 किग्रा एमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम, सोडियम, फ्यूज वायर और 7वोल्ट की बैटरी बरामद की. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इन चीजों का खुलासा नहीं किया है.’
आईएसआईएस की तरह लगाया स्टेटस- अन्नामलाई
अन्नामलाई ने कहा- ‘जमेशा मुबीन ने आईएसआईएस की तरह ही वॉट्सएप स्टेटस भी पोस्ट किया था. पुलिस ने अभी तक यह भी नहीं बताया है कि उसने 5 लोगों को क्यों गिरफ्तार किया है.तमिलनाडु बीजेपी की ओर से हमने गृह मंत्री अमित शाह को इस ब्लास्ट के संबंध में पत्र लिखा है. पुलिस को यह स्वीकार करना होगा कि यह ‘आत्मघाती’ हमला था.’
जनता को बचाएं सीएम स्टालिन- बीजेपी प्रमुख
तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख अन्नामलाई ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को राज्य की जनता को हिंसा और आतंक से बचाने के लिए कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए. धर्म विशेष के लोग भी तमिलनाडु की इंटेलिजेंस में काम करने लगे हैं. यह ब्लास्ट इंटेलिजेंस के फेल होने का नतीजा है. इस बीच कोयंबटूर में जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है. चप्पे-चप्पे पर रेपिड एक्शन फोर्स (RAF) तैनात है. यह फोर्स भीड़-भाड़ वाली जगहों, बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन पर जांच-पड़ताल कर रही है.
सीसीटीवी फूटेज में दिखे 5 संदिग्ध
पुलिस ने बताया कि शनिवार को इलाके के सीसीटीवी फूटेज देखे गए. इस दौरान लोग मृतक मुबीन के घर से बोरी ले जाते दिखाई दिए. इस ब्लास्ट के मामले में तमिलनाडु पुलिस ने 5 लोगों मोहम्मद तालका, मोहम्मद अजहरूद्दीन, मोहम्मद नवास इस्माइल, मोहम्मद रियाज और फिरोज इस्माइल को गिरफ्तार किया है. पुलिस को 25 लोगों पर शक है. इनसे पूछताछ की जाएगी. गौरतलब है कि पुलिस ने 23 अक्टूबर को विस्फोट में मारे गए मृतक के घर से विस्फोटक चीजें बरामद की थी. पुलिस के मुताबिक, मृतक के घर से पोटेशियम नाइट्रेट बरामद किया गया था. इसका मतलब है कि यह चीजें भविष्य में किसी घटना में इस्तेमाल होनी थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Blast, Tamil Nadu news
FIRST PUBLISHED : October 25, 2022, 18:12 IST