AUS vs SL, T20 World Cup Live Streaming Australia vs Sri Lanka match Super 12 श्रीलंका को हलके में नहीं लेंगे कंगारू, जानें कब, कहा और कैसे देखें लाइव मैच?
Highlights
- ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पर्थ में होगा मुकाबला
- मंगलवार को खेला जाएगा मैच
- ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच जीतना बेहद जरुरी
AUS vs SL, T20 World Cup Live Streaming: टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 में 7वां मुकाबला मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। यह मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। श्रीलंका ने अपना पहला मैच जीता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया अगर यह मैच हार जाती है तो वर्ल्ड कप में आगे चल कर उनका गणित बिगड़ सकता है। यहां तक की ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप ए में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के साथ भी मैच खेलना है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया इस मैच में श्रीलंका को हलके में लेने की भूल नहीं करेगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मैच कब खेला जाएगा?
यह मैच 24 अक्टूबर, शनिवार को खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मैच कौन से मैदान पर खेला जाएगा?
यह मैच पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मैच किस समय शुरू होगा?
ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से शुरू होगा। वहीं इस मैच का टॉस शाम 4:00 बजे होगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मैच लाइव कहां देख सकते हैं?
टी20 वर्ल्ड कप के सभी मैच के ब्राडकास्टिंग राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं। इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन चैनल पर अलग-अलग भाषा में देख सकते हैं।
हम ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मैच ओटीटी पर कहां देख सकते हैं?
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। इसके साथ मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और ताजा अपडेट https://www.indiatv.in/sports पर भी पढ़ी जा सकती है।
वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों की स्क्वॉड
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, कैमरन ग्रीन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजया डि सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा (फिट होने पर), लाहिरू कुमारा (फिट होने पर), दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन।
स्टैंडबाय: अशेन बंडारा, प्रवीण जयविक्रेमा, दिनेश चांदीमल, बिनुरा फर्नांडो, नुवानीडु फर्नांडो।