Gold Price Today On Dhanteras Diwali Gold and Silver rate climb know 22 carat Gold Coin Rates धनतेरस पर सोने की कीमतें देख ग्राहको के उड़े होश, खरीदारी से पहले आप भी चेक कर लें रेट
Highlights
- 1,550 रुपया महंगा होकर चांदी 57,700 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची है
- 24 कैरेट सोने की कीमत 830 रुपया मंहगा होकर 51,280 रुपये प्रति 10 ग्राम
- आज धनतेरस है, भारतीय इस मौके पर जमकर सोने की खरीदारी करते हैं
धनतेरस के लिए सोना खरीदना शुभ माना जाता है। लेकिन शनिवार को धनतेरस के दिन पर ही सोने की कीमतों ने जबर्दस्त तेजी दर्ज की गई। आज दिल्ली के बाजार में सोने के भाव 850 रुपये तक चढ़ गए। वहीं चांदी की कीमतों में प्रति किलो 1550 रुपये की तेजी दर्ज की गई है।
सोने चांदी की जानकारी देने वाली वेबसाइट गुडरिटर्न के अनुसार 22 अक्टूबर को सोने की कीमतों में तेजी आई है। शनिवार को 22 कैरेट सोने के भाव 750 रुपये चढ़कर 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गए हैं। जबकि शुक्रवार को 22 कैरेट सोने के रेट 46250 रुपये थी। वहीं 24 कैरेट सोने के भाव में 830 रुपये की तेजी आई है। आज 24 कैरेट सोेने के भाव 51280 रुपये हो गए हैं, जबकि शुक्रवार को दाम 50450 रुपये थे
चांदी में जबर्दस्त उछाल
चांदी की बात करें तो धनतेरस के दिन इसने भी झटका दिया है। चांदी के भाव शनिवार को 1550 रुपये चढ़कर 57700 रुपये प्रति किलो हो गए। जबकि शुक्रवार को चांदी 56150 रुपये की थी।
अन्य शहरों में क्या है सोने का हाल?
गुड रिटर्न्स के मुताबिक, मुंबई में आज सोने का भाव 51,280 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यही रेट कोलकाता, हैदराबाद, भुवनेश्वर और विशाखापटनम में भी है। दिल्ली में 51,440 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत है। वहीं चेन्नई में 51,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सोना आज कारोबार कर रहा है। मुंबई और दिल्ली में एक किलो चांदी की कीमत 57,700 रुपये है। यही हाल कोलकाता, जयपुर, पुणे, अहमदाबाद, पटना और लखनऊ का भी है।
भारत के स्वर्ण भंडार में भी भारी गिरावट
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का सिलसिला जारी रहने के बीच 23 सितंबर को समाप्त सप्ताह में यह 8.134 अरब डॉलर घटकर 537.518 अरब डॉलर रह गया है। विदेशी मुद्रा भंडार इससे पिछले सप्ताह 5.2 अरब डॉलर से अधिक घटकर 545.54 अरब डॉलर रह गया था। केंद्रीय बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एफसीए 7.688 अरब डॉलर घटकर 477.212 अरब डॉलर रह गया। डॉलर के संदर्भ में एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में वृद्धि या मूल्यह्रास का प्रभाव शामिल है। आंकड़ों के अनुसार, सोने के भंडार का मूल्य 30 करोड़ डॉलर घटकर 37.886 अरब डॉलर पर आ गया है।