IND vs SA 3rd ODI Special XI Give Chance to these player in your special eleven निर्णायक मुकाबले में इन खिलाड़ियों के साथ बनाएं अपनी स्पेशल इलेवन
Highlights
- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दिल्ली में खेला जाएगा तीसरा वनडे
- तीन मैचों की सीरीज अभी एक-एक से है बराबर
- इस मैच को जीतने वाला बनेगा सिकंदर
IND vs SA 3rd ODI Special XI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले दो वनडे में एक में साउथ अफ्रीका और दूसरे में भारत ने बाजी मारी थी। यह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी। दोनों टीम के लिए यह मैच महत्वपूर्ण है। भारत इस मैच को सीरीज अपने नाम करने और साउथ अफ्रीका अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप के सुपर लीग के महत्वपूर्ण पॉइंट के लिए यह मैच जीतना चाहेगा।
पिछले मुकाबले में दो भारतीय युवा खिलाड़ियों ने पूरी अफ्रीकी टीम के नाक में दम कर दिया था। वहीं मोहम्मद सिराज ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थी। साउथ अफ्रीका की बात करें तो रीजा हेंड्रिक्स और एडन मारक्रम ने उस मैच में सभी को इम्प्रेस किया था। ऐसे में तीसरे वनडे से पहले आइए नज़र डालते हैं स्पेशल XI टीम पर।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच की स्पेशल इलेवन
- बल्लेबाज: ईशान किशन (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, एडन मारक्रम, श्रेयस अय्यर
- विकेटकीपर: संजू सैमसन (विकेटकीपर)
- ऑलराउंडर: शार्दुल ठाकुर (उपकप्तान), वेन पार्नेल
- गेंदबाज: आवेश खान, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, कगिसो रबाडा
अगर आप फैंटसी गेम खेलने के शौकीन हैं और भारत बनाम साउथ अफ्रीका के मैच में एक स्पेशल इलेवन बनाना चाहते हैं तो यह टीम आपके लिए अच्छा कर सकती है। इस टीम में आप ईशान किशन को कप्तान और शार्दुल ठाकुर को उपकप्तान बना सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान।
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, कागिसो रबाडा।
यह भी पढ़े:
IND vs SA 3rd ODI Live Update: दिल्ली में होगा वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला, जो जीता वही सिकंदर