मुलायम सिंह यादव के निधन पर आडवाणी ने जताया दुख, राम जन्मभूमि आंदोलन के वक्त को किया याद
हाइलाइट्स
भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी.
सीएम ममता बनर्जी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मुलायम सिंह यादव के निधन को अपूरणीय क्षति बताया.
नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होंने गुरुग्राम में स्थित मेदांता अस्पताल में अंतिम सांसें लीं. मुलायम सिंह के निधन के बाद राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राहुल गांधी सहित पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और लाल कृष्ण आडवाणी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं प्रमुख नेताओं ने समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर सोमवार को शोक व्यक्त किया.
भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी. लाल कृष्ण आडवाणी ने राम जन्मभूमि आंदोलन के समय को याद करते हुए बताया की हालांकि हम दोनों उस समय विचारधारा के हिसाब से एक दूसरे के एकदम विपरीत थे लेकिन वो हमेशा सम्मान करते थे. देवेगौड़ा ने यादव के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी राजनीतिक परंपराओं के लिए प्रतिबद्ध नेता थे.
सीएम ममता बनर्जी ने किया ट्वीट
तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘मैं राष्ट्रीय स्तर के महान नेता और समाजवादी पार्टी के संस्थापक के निधन के समाचार से बहुत दुखी हूं. उनका निधन हमारे देश और राजनीतिक क्षेत्र के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं उनके परिवार एवं समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं.’ नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यादव ने अपना जीवन जन सेवा और राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित कर दिया तथा उनका निधन पूरे देश के लिए क्षति है.
सीएम शिंदे ने जताया दुख
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ट्विटर पर अपने शोक संदेश में कहा, ‘मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं दिवंगत मुलायम सिंह यादव के शोक संतप्त परिवार के साथ हैं. मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.’ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट किया, ‘समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन राजनीतिक क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ओम शांति.’
पंजाब के सीएम ने किया ट्वीट
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यादव के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘समाजवाद के प्रेरक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन का दुखद समाचार मिला. भगवान से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और सभी प्रशंसकों और परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें.’ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यादव के निधन को भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया. उन्होंने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को संबल दे.’
महबूबा मुफ्ती ने भी दी श्रद्धांजलि
पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यादव ने हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को बनाए रखा और वह सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ खड़े हुए. जनता दल (सेकुलर) के नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारास्वामी ने यादव को याद करते हुए कहा कि वह देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली पूर्व सरकार में रक्षा मंत्री रहे. कुमारस्वामी ने कहा, ‘मुलायम जी ने राजनीति में अपने लंबे कार्यकाल में कई अहम जिम्मेदारियां संभालीं और देश के लिए अथक काम किया.’
कर्नाटक के सीएम बोम्मई ने मुलायम सिंह यादव को बताया जननेता
कर्नाटक के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मुलायम सिंह को ‘‘जननेता’’ बताया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बी एस येदियुरप्पा ने मुलायम के निधन को राष्ट्र की राजनीति के लिए क्षति बताया और कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने कहा कि यादव ‘‘सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ हमारे देश की लड़ाई में एक मजबूत ताकत’ थे. सपा के उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि मुलायम सिंह में देश का प्रधानमंत्री बनने की पूरी काबिलियत थी.
सीएम जगन मोहन रेड्डी सहित अन्य नेताओं ने भी जताया दुख
आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन, राज्य के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी, आंध्र प्रदेश में विपक्ष के नेता एन चंद्रबाबू नायडू और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने भी यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया. तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और राज्य के कई नेताओं ने सपा संस्थापक के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की. रवि ने कहा कि मुलायम सिंह के निधन से देश की राजनीति में एक खालीपन पैदा हो गया है.
हिमंत विश्व शर्मा ने मुलायम सिंह यादव के निधन को बताया अपूरणीय क्षति
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि यादव का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा कि यादव ने ‘कई दशकों तक लाखों लोगों के दिलों पर राज किया.’ केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, राज्य विधानसभा के अध्यक्ष ए एन शमशीर और राज्य के कई अन्य नेताओं ने यादव के निधन पर शोक जताया.
उमर अब्दुल्ला, गुलाम नबी आजाद सहित कई नेताओं ने व्यक्त किया शोक
शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा, नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी के शिवकुमार, भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एम वाई तारिगामी समेत कई अन्य नेताओं ने भी यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mulayam Singh Yadav
FIRST PUBLISHED : October 10, 2022, 16:44 IST