नयनतारा और विग्नेश शिवन के जुड़वा बच्चे सरोगेसी से हुए? तमिलनाडु सरकार कराएगी जांच
नई दिल्ली. शादी के चार महीने बाद अभिनेत्री नयनतारा और निर्देशक विग्नेश शिवन ने रविवार को अपने जुड़वां बेटों का स्वागत किया. जैसे-जैसे शुभचिंतकों की संख्या बढ़ती जा रही है, इस जोड़े की घोषणा और अधिक विवादास्पद होती जा रही है. दंपति की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है, हालांकि यह बताया जा रहा है कि इन शिशुओं का जन्म सरोगेसी के जरिये हुआ. विग्नेश ने सोशल मीडिया पर अपने जुड़वा बेटों की फोटो शेयर की. हालांकि कई कानूनी विशेषज्ञों ने बताया कि भारत में कुछ मामले को छोड़कर सरोगेसी के जनवरी से अवैध घोषित कर दिया गया है. अब नयनतारा और विग्नेश के मामले में तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रमण्यम ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में कपल से स्पष्टिकरण मांगेगी. उन्होंने कहा कि वे जांच करेंगे कि क्या सरोगेसी के सारे नियम फॉलो किए गए या नहीं.
गौरतलब है कि रविवार को विग्नेश ने अपने प्रशंसकों के साथ खुशखबरी साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. रविवार को फोटो शेयर कर विग्नेश ने लिखा था- ‘नयन और मैं अम्मा अप्पा बन गए हैं. हमें ट्विन बेबी बॉय होने का गौरव मिला है. इसके साथ विग्नेश ने जो फोटो शेयर की उसमें दोनों अपने बेटों के पैर पकड़े नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उनके चेहरे पर पेरेंट्स बनने की स्माइल नजर आ रही है. उन्होंने लिखा- बच्चों के रूप में हमारे उइर और उलगम के लिए आपके सभी आशीर्वादों की आवश्यकता है.
क्या है सरोगेसी के नियम
जनवरी 2022 से भारत में सरोगेसी को अवैध कर दिया है सिर्फ उन केस को छोड़कर जहां मेडिकल कंडीशन ऐसी है कि कपल कभी नेचुरली पैरेंट नहीं बन सकता. अब सोमवार को चेन्नई में प्रेस मीट के दौरान एक पत्रकार ने मा सुब्रमण्यम से पूछा कि अगर कोई कपल जिसकी शादी 4 महीने पहले हुई है वो सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बन सकते हैं या वही टाइम की कोई रेस्ट्रिक्शन है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिनिस्टर ने जवाब दिया कि चिकित्सा सेवा निदेशालय को जांच करने और स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Nayanthara, New Delhi news, Tamilnadu news, Vignesh shivan
FIRST PUBLISHED : October 10, 2022, 23:24 IST