MI Cape Town Coach details announced, Simon Katich to lead the coaching department, hashim amla named batting coach मुंबई इंडियंस ने SA20 लीग के लिए अपनी कोचिंग टीम का ऐलान किया, हाशिम अमला बने बल्लेब
MI Cape Town Coach: मुंबई इंडियंस की टीम ने दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग ‘SA20’ के लिए अपने कोचिंग स्टॉफ के नामों का ऐलान कर दिया है। आईपीएल की इस फ्रेंचाइजी ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर साइमन कैटिच को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है तो वहीं पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला को बल्लेबाजी कोच बनाया है।
मुंबई इंडियंस ने इससे पहले बुधवार को दो बड़े बदलाव करते हुए आईपीएल के अपने मुख्य कोच महेला जयवर्धने और डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन्स जहीर खान को नई भूमिकाएं देने का ऐलान किया था। फ्रेचाइजी ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस जबकि जहीर खान को ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट नियुक्त किया।
बात करें SA20 लीग की तो यह क्रिकेट साउथ अफ्रीका की तरफ से अगले साल शुरू होने वाली टी20 सीरीज है। इसमें आईपीएल की छह फ्रेंचाइजियों की तरफ से टीमें खरीदी गई हैं। इसके लिए इसी महीने 19 सितंबर को खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी।