सिद्धू मूसेवाला केस में “संदीप केकड़ा” का भाई बिट्टू गिरफ्तार, मूसेवाला की रेकी और शूटरों को पनाह देने का आरोप
हाइलाइट्स
मनसा पुलिस ने संदीप केकड़ा के भाई बिट्टू को हरियाणा से किया गिरफ्तार
बिट्टू पर मूसेवाला की रेकी का लगा है आरोप
लॉरेंस विश्नोई के साथ जेल में रह चुका है आरोपी “बिट्टू”
मनसा: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. हत्यकांड के आरोपियों की लगातार गिरफ्तारी की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. मनसा पुलिस ने गैंगस्टर संदीप केकड़ा के भाई बिट्टू को हरिया से गिरफ्तार कर लिया है. बिट्टू पर आरोप है कि संदीप केकड़ा के साथ मिलकर इसने मूसेवाला की रेकी किया था.
बताया गया कि मूसा गांव में बिट्टू की मौसी रहती है. जिसकी वजह से यह अक्सर मूसा जाया करता था. मूसेवाला की हत्या के पहले भी यह अपने मासी के यहां गया था. इस दौरान बिट्टू लगातार मूसेवाला की रेकी करता था. बिट्टू पर यह भी आरोप है कि इसने मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटरों को अपने घर में पनाह दिया था. बिट्टू, मूसेवाला हत्याकांड में काफी समय से वांटेड था. मनसा पुलिस ने बिट्टू को हरियाणा के डबवाली से गिरफ्तार किया है, उसे अब पंजाब के मनसा लाया जाएगा.
शूटर के लगातार संपर्क में था बिट्टू
मनसा के सीआईए इंचार्ज प्रितपाल सिंह ने बताया कि आरोपी बिट्टू, मूसेवाला हत्याकांड में काफी समय से वांटेड था. यह शातिर अपराधी है. प्रितपाल सिंह ने कहा कि इस पर पहले भी कत्ल का मुकदमा दर्ज हो चुका है. बिट्टू लॉरेंस विश्नोई के साथ जेल में रहा है. बिट्टू प्रियव्रत फौजी के लागतार सम्पर्क में था. प्रियव्रत फौजी, सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले शूटरों में एक है. फिलहाल मनसा पुलिस ने बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया है, जहां से उसे मनसा लाया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gangster Lawrence Vishnoi, Punjab news, Punjab Police, Sidhu Moose Wala
FIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 15:59 IST