Asia Cup 2022 Final PAK vs SL: भारतीय फैंस को एशिया कप फाइनल देखने के लिए दुबई स्टेडियम के अंदर जाने से रोका गया, भारत आर्मी का दावा
Highlights
- भारतीय फैंस को एशिया कप फाइनल के लिए स्टेडियम में नहीं मिली एंट्री
- भारत आर्मी ने भारतीय फैंस को एंट्री नहीं मिलने का किया दावा
- पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में फाइनल मैच
Asia Cup 2022 Final: भारत आर्मी ने अपने वेरिफाइड अकाउंट से ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने दावा किया है कि दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच चल रहे एशिया कप फाइनल मैच को देखने के लिए भारतीय फैंस को एंट्री नहीं दी गई। भारत आर्मी ने इस वीडियो को पोस्ट करने के तुरंत बाद एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने आईसीसी और एसीसी से इस पूरे घटना की जांच की मांग की।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “हम आईसीसी और एसीसी से जांच की मांग करते हैं कि भारत से एशिया कप 2022 देखने के लिए आए हमारे सदस्यों को स्थानीय आधिकारियों और पुलिस ने स्टेडियम के अंदर जाने से क्यों मना किया। ये अफसोसजनक घटना है।”
बता दें कि भारत आर्मी भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस का एक बहुत बड़ा ग्रुप है जो हर इंटरनेशनल मुकाबलों में देश-विदेश में भारतीय टीम को चीयर करने के लिए स्टेडियम में मौजूद होता है।
To be updated…