Nepal Cloudburst: नेपाल में बादल फटने से पिथौरागढ़ में तबाही, नदी में समाए कई मकान, देखें कैसे हैं हालात
पिथौरागढ़. पड़ोसी मुल्क नेपाल में बादल फटने से बॉर्डर तहसील धारचूला में भारी तबाही मची है. हालात ये हैं कि दर्जनों घर काली नदी में समा गए हैं. यही नहीं वाहनों के साथ ही कई भवनों व मवेशियों आदि को नुकसान पहुंचा है. साथ ही एक महिला लापता बताई जा रही है. बादल फटने की इस घटना से नेपाल के साथ ही सबसे अधिक तबाही भारत के खोतिला गांव में हुई है. इधर, उत्तराखंड में आज 10 सितंबर के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी करते हुए दून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत ज़िलों में लोगों और विभागों को सतर्क रहने को कहा है.
पिथौरागढ़ के ज़िला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेन्द्र महर ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार रात 3 बजे के करीब नेपाल के दार्चुला ज़िले में बादल फटा, जिसका असर भारत के इलाकों में भी देखने को मिला. विभाग के मुताबिक एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व पुलिस के साथ ही रेगुलर पुलिस को आपदा प्रभावित इलाकों में भेजा गया है. लापता महिला की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. साथ ही नुकसान का आंकलन भी किया जा रहा है. एसडीएम धारचूला के अलावा ज़िले के 2 अन्य एसडीएम को भी मैज्ञके पर भेजा जा रहा है.
ये हैं सीमांत तहसील में हालात
आसमानी तांडव ने खोतिला के कई घरों को काली नदी में डुबो दिया है. यही नहीं, बादल फटने के बाद धारचूला तहसील मुख्यालय में भी भारी तबाही हुई है. दर्जनों घरों में भारी मलबा घुस गया है, तो कई गाड़ियां भी मलबे की चपेट में आई हैं. भारत और नेपाल को बांटने वाली काली नदी भी उफान पर है. जिस कारण नदी किनारे रहने वालों पर खतरा मंडराया हुआ है. प्रशासन ने नदी किनारे रहने वालों के लिए चेतावनी जारी की है.
हालात चिंताजनक इसलिए भी हैं क्योंकि नेपाल के जिस इलाके में बादल फटने की घटना हुई है, वहीं एनएचपीसी का 280 मेगावॉट का पॉवर प्रोजेक्ट भी है. बताया जा रहा है कि नेपाल के दार्चुला ज़िले में भी बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है.
चमोली में अचानक बदला मौसम
उत्तराखंड के एक और पर्वतीय ज़िले चमोली के कुछ इलाकों में भी अचानक मौसम बदलने की खबर है. हमारे संवाददाता नितिन सेमवाल के मुताबिक आज शनिवार सुबह से ही ज़िले में स्थित जोशीमठ, बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब तीर्थ में बारिश हो रही है. सुबह तो कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश शुरू हुई, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और चार धाम यात्री भी परेशान होते दिखे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Heavy rain and cloudburst, India nepal, Uttarakhand Rains
FIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 10:47 IST