Naseem Shah Indian actress Surbhi Jyoti became a fan of Pakistani fast bowler wrote on twitter Naseem Shah : पाकिस्तानी तेज गेंदबाज की फैन हो गई भारतीय अभिनेत्री, लिख दी ऐसी बात
Highlights
- नसीम शाह ने अफगानिस्तान के खिलाफ दो गेंदों पर लगाए थे दो छक्के
- दो लगातार छक्के लगाने के बाद सोशल मीडिया पर छा गए नसीम शाह
- भारतीय अभिनेत्री सुरभि ज्योति ने भी किया नसीम शाह को लेकर ट्वीट
Naseem Shah : पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वे न केवल गेंदबाजी से, बल्कि बल्लेबाजी से भी कमाल करने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं। नसीम शाह के फैंस तो पहले से ही काफी हैं, इस बीच अब उनके फैंस की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। अब एक भारतीय अभिनेत्री भी नसीम शाह की फैन हो गई है और सोशल मीडिया पर अपनी बात लिखी है। नसीम शाह की तारीफ के बाद उनके फॉलोअर्स के भी रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से चमके नसीम शाह
नसीम शाह ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक छोटी, लेकिन मैच जिताऊ खेली थी। अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तानी टीम संकट में थी, उसके नौ विकेट गिर चुके थे, तभी मैच के 20वें ओवर में नसीम शाह ने लगातार दो छक्के लगातार पाकिस्तानी टीम को जीत दिला दी। इसके बाद से नसीम शाह पाकिस्तान के नए हीरो बन गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है। उनके प्रदर्शन को देखकर भारतीय अभिनेत्री सुरभि ज्योति ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि पाकिस्तान को एक रत्न मिल गया गया है। इसके बाद इस ट्वीट पर 22 हजार से ज्यादा लाइक और करीब दो हजार रिट्वीट हो चुके हैं।
कौन हैं सुरभि ज्योति जान लीजिए
सुरभि ज्योति मूल रूप से पंजाबी अभिनेत्री हैं, जो बाद में कुछ हिंदी फिल्मों, सीरीयल और बेव सीरीज में भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में भी नजर आई हैं। हालांकि उन्हें मशहूरियत कुबूल है सीरियल से मिली, जिसमें वे जोया फारूकी की भूमिका में नजर आई थी। उन्हें फ्रेश न्यूज फीमेल फेस का भी अवार्ड मिला और कई बाकी अवार्ड भी जीते हैं। इसके अलावा ने नागिन 3 में भी नजर आईं, जिससे काफी प्रसिद्ध मिली। इसके अलावा वे क्यो मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है में भी नजर आई थीं। सुरभि ज्योति सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और उनके ट्वीटर पर 136.9 के करीब फॉलोअर हैं, वे लगातार ट्वीट कर अपनी बात रखने के लिए भी जानी जाती हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी नसीम शाह की तारीफ कर चुकी हैं, क्योंकि नसीम शाह ने काम ही ऐसा कर दिया है। नसीम शाह के लिए एशिया कप काफी कुछ लेकर आया है। उन्होंने इसी एशियाा कप से टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू भी किया है। देखना होगा कि उनके लिए एशिया कप के लिए आगे के मैच कैसे रहते हैं।