OMG News: सीतामढ़ी में मारी गई महिला नेपाल में मिली जिंदा, जेल में बंद पति ने ली चैन की सांस
हाइलाइट्स
7 महीने पहले नेपाल के महोत्तरी जिले के विनोद नायक ने बेटी की हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी.
शिकायत में शशि कुमार, संजय महतो और सुमित्रा देवी पर हीरा देवी की हत्या का आरोप लगाया था.
दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर आरोपी पति शशि कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
पुलिस की छानबीन में शशि कुमार की पत्नी हीरा देवी नेपाल स्थित अपने मायके में सुरक्षित मिल गईं.
डुमरिया. सीतामढ़ी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिस पत्नी की हत्या मामले में एक पति जेल में बंद है वह नेपाल में जीवित मिली है. यह मामला सीतामढ़ी जिले के चोरौत थाना क्षेत्र के परीगामा गांव का है.
दहेज हत्या के मामले का आरोपी पति शशि कुमार फिलहाल जेल में बंद है. इस बीच पुलिस ने शशि कुमार की पत्नी हीरा देवी को उसके मायके से बरामद कर सबको चौंका देने वाला काम किया है. बताया जा रहा है कि दहेज के लिए जलाकर मार डालने के आरोप में पति शशि कुमार 6 महीने से जेल में बंद है. पुलिस की छानबीन में शशि कुमार की पत्नी हीरा देवी अपने मायके में सुरक्षित मिल गई. पुलिस ने उसे स्थानीय न्यायालय में पेश किया. जहां उसका इकबालिया बयान दर्ज हुआ.
इस संबंध में थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला थाना क्षेत्र के परीगामा गांव का है. स्थानीय निवासी शशि कुमार अपनी पत्नी हीरा देवी की हत्या मामले में जेल में बंद है. 7 महीने पहले नेपाल के महोत्तरी जिला के मटिहानी थाना क्षेत्र के वॉर्ड 5 में रहनेवाले विनोद नायक ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया था कि उनकी बेटी हीरा देवी को ससुरालियों ने जलाकर मार डाला है. उसने अपने दामाद शशि कुमार, उनके भाई संजय महतो और सास सुमित्रा देवी पर दहेज के लिए बेटी हीरा देवी की हत्या करने का आरोप लगाया था. शिकायत में यह भी बताया गया था कि हीरा देवी के शव को उनलोगों ने जला दिया है.
दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर आरोपी पति शशि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था. इधर जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि शशि कुमार की पत्नी हीरा देवी जीवित है, तो सभी भौंचक्क रह गए. पुलिस ने हीरा देवी को उसके मायके नेपाल से बरामद कर लिया. महिला के परिजनों ने अब पुलिस को बताया कि बाहर से कमा कर लौटने के दौरान हीरा देवी को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर उसके पति शशि कुमार ने छोड़ दिया था. महिला अपनी सूझबूझ से परिजनों के पास नेपाल पहुंच गई. बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से थोड़ा विक्षिप्त है. दोनों से एक साल का एक बेटा भी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Dowry murder case, OMG News
FIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 23:52 IST