खेल
Asia Cup 2022 PAK vs SL LIVE UPDATES: फाइनल से पहले भिड़ेंगे एशिया कप के 2 फाइनलिस्ट
Asia Cup 2022 PAK vs SL LIVE UPDATES: एशिया कप 2022 के सुपर 4 के आखिरी मैच में पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका से होगा। फाइनल से पहले टूर्नामेंट के ये दोनों फाइनलिस्ट दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ेंगे। पाकिस्तान सुपर 4 राउंड के दो मैच को जीतकर पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। वहीं श्रीलंका ने भी इस राउंड में दो मुकाबले जीते। ऐसे में फाइनल से पहले इन दोनों टीमों के पास एक दूसरे को आजमाने का ये बेहतरीन मौका होगा। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर सबकी खास निगाहें होंगी। वे लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऐसे में एक और खराब पारी उनके साथ टीम पर भी दबाव बढ़ा सकती है।