पीके ने सीएम नीतीश कुमार को दिया जवाब, कहा- 12 महीने बाद पूछूंगा कि कौन ABC जानता है, कौन XYZ
हाइलाइट्स
सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि प्रशांत किशोर को बिहार के बारे में एबीसी भी नहीं पता है.
पीके बोले, 17 साल सीएम रहने के बाद नीतीश ने माना कि 10 लाख नौकरियां दी जा सकती हैं.
पीके बोले, आप 10 लाख नौकरी दे दीजिए, हमलोग जैसों को अभियान चलाने की क्या जरूरत है.
पटना. राजनीतिक रणनीतिकार के रूप में पहचान बना चुके प्रशांत किशोर ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जबर्दस्त तंज किया है. प्रशांत कुमार ने कहा, ’17 साल सीएम रहने के बाद नीतीश कुमार ने माना है कि 10 लाख नौकरियां दी जा सकती हैं. वह एक बड़े नेता हैं, उन्हें ए टु जेड से सब कुछ पता है जबकि दूसरों को कुछ नहीं पता. प्रशांत किशोर ने कहा कि 12 महीने बीतने दें, फिर मैं पूछूंगा कि कौन ‘एबीसी’ जानता है और कौन ‘एक्सवाईजेड’.
दरअसल, एक दिन पहले बुधवार को दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर यानी पीके पर तीखा तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि प्रशांत किशोर को बिहार के बारे में एबीसी भी नहीं पता है. गुरुवार को नीतीश कुमार के इसी तंज का जवाब प्रशांत किशोर ने उन्हीं की शैली में दिया है.
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा ’17 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद आपको याद आया कि 10 लाख सरकारी नौकरी दी जा सकती है. अगर आप किसी को दे सकते हैं या दे सकते थे, तो अभी तक रुके हुए क्यों थे? पहले ही दे देना चाहिए था. लेकिन चलिए नीतीश कुमार इतने बड़े नेता हैं कि उनको ए से लेकर जेड तक पता है. दूसरे को तो एबीसी भी नहीं आता है. तो उन्होंने कहा है कि 10 लाख नौकरी दे देंगे, तो हमने भी कहा है कि साहब आप 10 लाख नौकरी दे दीजिए, आप ठीक कह रहे हैं. तो हमलोग जैसों को अभियान चलाने की क्या जरूरत है?’
प्रशांत किशोर ने कहा कि 10 लाख नौकरी दे दीजिए, अभियान को वापस ले लेंगे. फिर उन्होंने कहा कि अभियान ही वापस नहीं ले लेंगे बल्कि उनके पीछे खड़े होकर जैसे उनका काम कर रहे थे, वैसे फिर से उनका काम करने लगेंगे. फिर से उनका झंडा लेकर घूमेंगे.
प्रशांत कुमार ने चुनौती भरे अंदाज में कहा कि 10 लाख लोगों को नौकरी देकर दिखलाइए साल भर में. उस बारह महीना में एक महीना निकल गया, दूसरा महीना चालू है. बारह महीना होने दीजिए, उसके बाद उनसे पूछेंगे कि किसको एबीसी का ज्ञान है और किसको एक्सवाईजेड का ज्ञान है.
पीके ने फिर कहा कि 10 लाख लोगों को आप नौकरी देकर दिखला दीजिए, हम आपकी बात मान लेंगे. आपको नेता मान लेंगे. यह मान लेंगे कि आप सर्वज्ञानी, सर्वव्यापी आप ही व्यक्ति हैं, भगवान के ऊपर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar politics, CM Nitish Kumar, Prashant Kishore
FIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 19:19 IST