खेल
Avesh Khan Asia Cup 2022 Avesh Khan this player’s entry in Team India out of Asia Cup आवेश खान एशिया कप से बाहर इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में एंट्री
Avesh Khan Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 से भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान बाहर हो चुके हैं। कुछ दिनों पहले उनकी तबियत खराब होने की खबर आई थी। आवेश खान की जगह दीपक चाहर को टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले रविंद्र जडेजा भी चोटिल होकर एशिया कप से बाहर हो गए थे। ऐसे में अक्षर पटेल को उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया था। एशिया कप में आवेश खान ने सिर्फ 2 ही मैच खेला था। जिसके बाद उनके तबियत बिगड़ गई थी। एशिया कप के 2 मैचों में वह खासा मंहगे साबित हुए थे।