Zimbabwe Beats Australia First Time At Their Home Third Time in ODI Cricket After 8 Years जिम्बाब्वे ने पहली बार कंगारुओं को उन्हीं के घर में चौंकाया, सहवाग ने कहा ऐतिहासिक उलटफेर


जिम्बाब्वे की ऐतिहासिक जीत पर वीरेन्द्र सहवाग का रिएक्शन
Highlights
- जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया
- वनडे क्रिकेट में तीसरी बार जिम्बाब्वे ने कंगारू टीम को दी मात
- आखिरी बार जिम्बाब्वे ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया को दी थी मात
Zimbabwe Beats Australia: जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर कमाल करते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में कंगारू टीम को 3 विकेट से हराया। रेजिस चकाबवा की अगुआई वाली इस जिम्बाब्वे की टीम ने कंगारू टीम के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की और पहली बार किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया। इसके अलावा ओवरऑल वनडे फॉर्मेट में जिम्बाब्वे की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह तीसरी जीत है।
वहीं जिम्बाब्वे की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 8 सालों में यह पहली जीत है। इससे पहले 2014 में हरारे में खेले गए वनडे मैच में जिम्बाब्वे ने कंगारुओं को धूल चटाई थी। उस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। उस वक्त जिम्बाब्वे के कप्तान एल्टन चिगुम्बुरा थे और ऑस्ट्रेलिया की बागडोर माइकल क्लार्क के हाथों में थी। जिम्बाब्वे की इस शानदार और ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर भी कई पूर्व क्रिकेटर्स के रिएक्शन आए। इसी को लेकर भारत के पूर्व ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने भी एक शानदार ट्वीट किया।
क्या बोले वीरू?
वीरेन्द्र सहवाग ने जिम्बाब्वे की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस जीत को वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर बताया। उन्होंने लिखा कि,”अच्छा लगता है जब अंडरडॉग अच्छा खेलते हैं। जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया की फुल स्ट्रेंथ टीम को हराया है। कहीं भी यह बड़ी उपलब्धि होती लेकिन ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हराना वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर है। वेल डन जिम्बाब्वे।”
कैसा रहा मैच?
इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 31 ओवर में ही 141 रनों पर ऑलआउट हो गई। डेविड वार्नर ने 94 और ग्लेन मैक्सवेल ने 19 रन बनाए। इसके अलावा अन्य 9 खिलाड़ी मिलकर सिर्फ 19 रन ही बना पाए और 9 रन अतिरिक्त भी थे। जिम्बाब्वे के लिए रयान बर्ल ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम ने 39 ओवर में ही 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाकर 3 विकेट से यह मैच जीत लिया। कप्तान चकाबवा ने नाबाद 37 रन बनाए और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।