महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रिश्वत लेने के आरोप में पुलिसकर्मी पर मामला दर्ज

ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में किसी मामले में आरोपी एक दंपत्ति से रिश्वत की मांग करने के आरोप में भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने एक पुलिसकर्मी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
एसीबी ठाणे की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, पुलिस नायक नितिन राठौड़ डोम्बिवली के मानपाड़ा पुलिस थाने में तैनात था और उसने दंपत्ति से कथित तौर पर 50 हजार रुपये की मांग की थी.
एसीबी ठाणे के निरीक्षक सुरेश चोपड़े ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मई 2022 में दंपत्ति के विरुद्ध धारा 406 के तहत मामला दर्ज किया गया था. आरोपी अधिकारी ने दंपति की सहायता करने के लिए रिश्वत की मांग की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arrested for taking bribe, Bribe, Mumbai, Mumbai News, Police
FIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 23:47 IST