बाराबंकी में चौकीदार दंपति को डीजल डालकर जिंदा जलाया; पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

हाइलाइट्स
चौकीदार दंपति को डीजल डालकर जिंदा जलाया
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दंपति को जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक कॉलोनी के चौकीदार दंपती को डीजल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई. जिससे झुलसे अधेड़ शख्स ने लखनऊ ट्रामा सेंटर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि उसकी पत्नी का इलाज जारी है. पुलिस ने मृतक भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पूरा मामला बाराबंकी की नगर कोतवाली क्षेत्र के सफेदाबाद में स्थित गुलमोहर नाम की एक कॉलोनी है. इस कॉलोनी में बाराबंकी के राम सनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के, 50 वर्षीय चौकीदार शेषनाथ अपनी पत्नी शिव देवी और बच्चों के साथ रहकर चौकीदारी करते था. जहां कुछ अज्ञात लोगों ने, दंपति पर डीजल डालकर आग लगा दी. शोर मचाने पर जागे बच्चों ने आग बुझाया. साथ ही, बच्चों ने इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी.
इलाज के दौरान पति की मौत
दंपति को डीजल डालकर जलाए जाने के मामले के बाद हड़कंप मच गया. तत्काल, झुलसे दंपती को एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया. उनकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने, ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान शेषनाथ ने दम तोड़ दिया. जबकि उसकी पत्नी शिव देवी का इलाज जारी है.
पुलिस ने शुरू की जांच
पूरे घटनाक्रम को लेकर, बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि- चौकीदार दंपति को जिंदा जलाया गया है. जहां तत्काल, झुलसे दंपती को एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया. लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान चौकीदार ने दम तोड़ दिया है. वहीं मृतक के भाई राजेश शुक्ला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि,पुलिस जांच कर रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़कर पूरी वारदात का खुलासा किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Barabanki News, Barabanki Police, Chief Minister Yogi Adityanath, Uttarpradesh news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 00:55 IST